
झेनाब मोहम्मद इकबाल शेख की लाश नाले में मिली।
मुंबई के गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके की रहने वाली एक लड़की दो दिन पहले लापता हो गई थी, जिसका शव बरामद हुआ है। लड़की की पहचान 15 वर्षीय झेनाब मोहम्मद इकबाल शेख के रूप में हुई है। लड़की का शव शनिवार शाम एक खुले नाले से बरामद हुआ।
पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
झेनाब के परिजनों के अनुसार, वह परसों गुरुवार रात करीब 10 बजे घर से कचरे की थैली फेंकने के लिए बाहर गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। इसके बाद परेशान पिता इकबाल ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कल शाम जब इलाके के कुछ लोगों ने दुर्गा सेवा संघ के सामने नाले से तेज दुर्गंध की शिकायत की, तो स्थानीय निवासियों ने नाले में कचरा हटाकर देखा। इस दौरान नाबालिग लड़की का शव बुरी हालत में मिला।
अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज
शव मिलने की सूचना तुरंत शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवाजी नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है और अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान तनाव: ब्लैकआउट, ड्रोन… सीजफायर के बाद क्या-क्या हुआ? 10 प्वॉइंट में पढ़ें