
रणवीर अल्लाहबादिया।
जाने-माने पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शनिवार को रणवीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह पड़ोसी मुल्क के नागरिकों से माफी मांगते दिखे। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी भविष्यवाणी की कि उनके इस पोस्ट से भारत के लोग नाराज हो सकते हैं। रणवीर ने पोस्ट में लिखा कि उनके पोस्ट को देखकर भारतीय नाराज हो सकते हैं और यही हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने पॉडकास्टर को ऐसे समय में कूटनीतिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए बेरहमी से ट्रोल किया। वो भी तब जब सीमा पर तनाव है और पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
रणवीर अल्लाहबादिया का पाकिस्तानी नागरिकों के लिए पोस्ट वायरल
रणवीर अल्लाहबादिया ने 10 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्लाइड्स के साथ एक पोस्ट शेयर की। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे इस पोस्ट के लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह, मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हममें से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं, तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं। लेकिन आपका देश सरकार नहीं चलाती। यह आपकी सेना और आपकी सीक्रेट सर्विस (आईएसआई) चलाती है। औसत पाकिस्तानी इन दोनों चीजों से बहुत अलग हैं। औसत पाकिस्तानी के दिल में शांति और समृद्धि के सपने होते हैं। इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है।’
रणवीर अल्लाहबादिया का पोस्ट
रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तानियों को दिया प्रमाण
फेक्ट्स के साथ रणवीर लिखते हैं- ‘प्रमाण 1- पिछले कुछ सालों में पकड़े गए सभी आतंकवादी मूल रूप से पाकिस्तान के हैं। प्रमाण 2- आपके सैन्य नेता जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के भाई हाफिज अब्दुल रऊफ के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। प्रमाण 3- आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद को स्वीकार किया, लेकिन मुझे आपकी परवाह है, उनकी नहीं।’
रणवीर अल्लाहबादिया ने दिया सबूत।
रणवीर ने पाकिस्तानी जनता से माफी मांगी
रणवीर ने आगे कहा, ‘अगर आपको ऐसा लगता है कि हम नफरत फैला रहे हैं तो दिल से माफी चाहता हूं। पाकिस्तानियों से मिलने वाले भारतीय आपकी बात समझते हैं, लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया (न्यूज़ चैनल) दोनों ही इस समय झूठ फैला रहे हैं। हमारी ज्यादातर आबादी सीमा के नजदीक मासूमों के लिए शांति चाहती है, लेकिन भारत भी पाक सेना और आईएसआई के स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद को खत्म करना चाहता है।’
ट्रोल होने पर डिलीट कर दिया पोस्ट
रणवीर ने लिखा- ‘एक अंतिम बात… यह भारतीय वर्सेस पाकिस्तानी लोगों के बारे में नहीं है, यह भारत वर्सेस पाकिस्तानी सेना और आईएसआई है। आशा है कि लंबे समय तक शांति बनी रहे। इंशाअल्लाह।’ हालांकि, कमेंट सेक्शन में ट्रोल होने के कुछ घंटों बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सफाई पेश की।
सफाई में शेयर किया वीडियो
रणवीर अल्लाहबादिया ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें कहा- ‘जय हिंद जय भारत दोस्तों, भारतीय सेना को सबसे पहले तो 100 परसेंट सपोर्ट, 100 परसेंट लव, 100 परसेंट सम्मान। पिछले 5 सालों में हमने 50 से ज्यादा मिलिट्री थीम पॉडकास्ट बनाए, भारतीय फौज के लिए। हमने ये जाना कि हार्ड पावर सेना के हाथों में होता है, सरकार के हाथों में होता है। इंडियन सिटिजन के रूप में आपके हाथों में सॉफ्ट पावर होता है। जो मीडिया के हाथों में भी है। सोशल मीडिया नरेटिव्स, मीडिया नरेटिव्स ये आप इफेक्ट कर सकते हो। कॉन्फ्लिक्ट जो हो रहा है, उसके बारे में बात कीजिए कॉमेंट सेक्शन में। बहुत सारे पाकिस्तानी सबूत मांग रहे हैं कि आपको कैसे पता कि पाकिस्तान पहलगाम अटैक में शामिल था। तो सबूत ये है कि उनके जो डिफेंस मिनिस्टर हैं ख्वाजा आसिफ, उन्होंने स्काई न्यूज में आकर खुद कहा है कि हां हम लोग ये 30 साल से कर रहे हैं। प्रूफ ये है कि हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ, उनके भाई ने जो फ्यूनरल आयोजित किया था ऑपरेशन सिंदूर के बाद, वहां आईएसाई और मिलिट्री ऑफिशियल्स ऑफ पाकिस्तान थे।’