बिना हीरो वाली फिल्म, एक्ट्रेस पर करोड़ों का दांव लगाना साबित हुआ फायदेमंद, छापे थे 300 करोड़


Adah Sharma
Image Source : INSTAGRAM
अदा शर्मा

विपुल अमृतलाल शाह फिल्म इंडस्ट्री के उन पॉपुलर फिल्ममेकर में से हैं, जिन्होंने दर्शकों को कई यादगार फिल्में दी हैं। हर एक्टर और एक्ट्रेस का उनके साथ करियर में एक बार काम करने का सपना होता है। वैसे विपुल अमृतलाल शाह ने कई यादगार फिल्में बनाई हैं, लेकिन साल 2023 में उनकी बिना हीरो वाली फिल्म जबरदस्त चर्चा में रही है। 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म ‘लव जिहाद’ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है, जिसे लेकर दुनिया भर में खूब हलचल मची थी। इस फिल्म की कहानी और हीरोइन की वजह से इसने पूरे देश में जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार ओपनिंग की और देशभर में शानदार रिस्पॉन्स मिला। साथ ही सालों से सोलो हिट देने के लिए तरस रही एक्ट्रेस की भी किस्मत चमक गई।

एक्ट्रेस ने बिना हीरो दी सुपरहिट फिल्म

साउथ से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं अदा शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस साल अदा शर्मा अपना 33वां बर्थडे मनाएंगी। 11 मई 1992 को मुंबई में जन्मीं अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार से हैं। एक्ट्रेस के पिता एस एल शर्मा इंडियन मर्चेंट नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर हैं। बता दें कि कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अदा ‘द केरल स्टोरी’ की वजह से आज भी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज के बाद एक्ट्रेस को कई नए ऑफर मिले। वहीं विवादों में घिरी फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। ‘द केरल स्टोरी’ अदा शर्मा की पहली सोलो हिट थी। खास बात यह है कि वह एक्टिंग के अलावा बहुत अच्छा डांस भी करती हैं। अदा शर्मा एक जिम्नास्ट हैं। उन्होंने तीन साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था। मुंबई के नटराज गोपी कृष्णा कत्थक डांस एकेडमी से अदा ने कत्थक में सिखा था।

15  करोड़ की मूवी ने कमाए थे 300 करोड़

‘द केरल स्टोरी’ दुनियाभर में करीब 302 करोड़ की कमाई कर के ये 2023 की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी गई थी। विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म को बनाने में 15 करोड़ खर्च हुए थे। कंट्रोवर्सी के बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन 11.22 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 8 करोड़ था। बता दें कि यह एक ऐसी फिल्म थी जो बिना स्टारडम के सिर्फ माउथ पब्लिसिटी से सुपरहिट हुई। ये मेकर्स के लिए एक रिमार्केबल अचीवमेंट रहा है। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा ने एक हिंदू परिवार की लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया था जो नर्स बनने का सपना लेकर घर से दूर एक कॉलेज में आती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *