
मलाइका अरोड़ा
आज मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी मां को याद किया और बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं। बॉलीवुड की एक हीरोइन ने भी अपनी मां के साथ बहुत पुरानी फोटो शेयर की और मां को मदर्स डे विश किया। लेकिन बॉब हेयरकट में नजर आ रही ये बच्ची बड़ी होकर बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस हीरोइन बनी। इतना ही नहीं ये हीरोइन आज भी 51 साल में अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अगर आप अभी भी इन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो ये हैं मलाइका अरोड़ा।
बहन और मां के साथ शेयर की तस्वीरें
अपने धमाकेदार डांस और ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने मदर्स डे पर अपनी मां और बहन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मलाइका बॉब हेयरकटिंग में दिख रही हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। लेकिन फोटो में दिख रही नन्ही मलाइका जब बड़ी हुईं तो खूबसूरत हो गईं और अपनी अदाकारी से कई साल तक राज किया। मलाइका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी मां को मदर्स डे की बधाई दी है। मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड फैशन को लेकर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। 51 साल की उम्र में भी मलाइका का फैशन अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाया रहता है। मलाइका ने अपने करियर में कई बेहतरीन आइटम सॉन्ग भी किए हैं और जमकर तारीफें बटोरीं।
36 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर में अब तक 36 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में कई किरदारों ने मलाइका को काफी पहचान दिलाई। वहीं कुछ फिल्मों में अपने आइटम सॉन्ग में मलाइका ने डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि लोग उनके फैन हो गए। मलाकइका अरोड़ा अब 51 साल की हैं और आज भी उनकी ग्लैमर इमेज लोगों को भाती है। मलाइका अपने करियर में कई फिल्में कर चुकी हैं और 51 साल की उम्र में सिंगल जिंदगी जीती हैं। मलाइका ने बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान के साथ शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी कुछ साल बाद टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद मलाइका कुछ समय तक बॉलीवुड हीरो अर्जुन कपूर को डेट करती रहीं। इसके बाद दोनों ने कुछ समय बाद ब्रेकअप कर लिया। अर्जुन के साथ ब्रेकअप को लेकर दोनों काफी सुर्खियां बटोरते रहे। अब मलाइका अक्सर ही डांसिंग रियालिटी शोज में नजर आती रहती हैं।