मां का फोन हाथ लगते ही बच्चे ने ऑर्डर कर दिए 70000 लॉलीपॉप, बिल देख उड़े होश


महिला के घर पर आने लगे लॉलीपॉप
Image Source : SOCIAL MEDIA
महिला के घर पर आने लगे लॉलीपॉप

हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें अमेरिका में एक 8 साल के बच्चे ने अपनी मां के फोन से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न के जरिए 70,000 लॉलीपॉप ऑर्डर कर दिए। इस ऑर्डर की वजह से मां को करीब 3.5 लाख रुपये (लगभग 4,200 अमेरिकी डॉलर) का बिल चुकाना पड़ा। अपने घर पर इतने सारे लॉलीपॉप्स देख बच्चे की मां सन्न रह गई।

अमेजॉन से ऑर्डर किए थे 70000 लॉलीपॉप

ABC News के अनुसार, बच्चे ने मां का फोन लेते ही अमेज़न ऐप पर लॉलीपॉप का ऑर्डर दे दिया। मां को इसकी भनक तब लगी जब उनके क्रेडिट कार्ड से भारी-भरकम राशि कटने का नोटिफिकेशन आया। मां ने बताया कि उन्हें लगा कि वह बेहोश हो जाएंगी जब उन्होंने बिल की राशि देखी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी। X पर कई यूजर्स ने इसे मजेदार लेकिन सबक देने वाली घटना बताया। कुछ ने माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने फोन में पासवर्ड या लॉक सेट करें ताकि बच्चे इस तरह की हरकत न कर सकें। मामले में अमेज़न ने मां की मदद की और ऑर्डर कैंसिल करने में सहयोग किया, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि माता-पिता को बच्चों की डिजिटल हरकतों पर नजर रखने की जरूरत है।

बिल देख सन्न रह गई मां

परिवार अमेरिका के केंटुकी में लेक्सिंगटन का रहने वाला है। महिला ने बताया उसके 8 साल के बेटे लियाम ने उसका फोन इस्तेमाल करते हुए करीब 70 हज़ार कैंडीज़ ऑर्डर कर दी। वो अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी करना चाहता था, जिसमें लॉलीपॉप गिफ्ट के तौर पर उन्हें देना चाहता था। मां ने बताया कि वो अक्सर फोन से खेलता था, लेकिन पहली बार इस तरह उसने कोई चीज़ खरीदी है। ये ऑर्डर अमेजॉन से किए गए थे, जो महिला के घर एक-एक करके आते जा रहे थे। 22 बॉक्स अब भी आने बाकी थे लेकिन उससे पहले ही मां को इस बारे में पता चल गया। इस पूरे ऑर्डर का बिल $4,200 यानि 3 लाख 58 हज़ार 311 रुपये था। फेसबुक पर जब इस घटना के बारे में महिला ने बताया और लोगों को इसे खरीदने की अपील की, तो मदद के लिए पड़ोसी, दोस्त, स्थानीय व्यापारी, यहां तक कि बैंक भी आया।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान से लड़ने के लिए उबाल मार रहा गुरु जी का खून, सरकार को चिट्ठी लिख मांगी बॉर्डर पर जाने की इजाजत

रात को बतियाने के लिए बाबू ने दिया था फोन, इस्तेमाल के बाद लड़की छिपाती थी ऐसी जगह कि पता लगाना हो जाए मुश्किल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *