मीना कुमारी का मुंहबोला ‘छोटा भाई’, शोले में भी किया काम, जीता था नेशनल अवॉर्ड, पहचाना?


Sachin Pilgaonkar
Image Source : INSTAGRAM
कौन है ललिता पवार-मीना कुमारी के साथ नजर आ रहा ये बच्चा?

आलिया भट्ट से लेकर कुणाल खेमू तक, फिल्मी दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। आज ये स्टार फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम बन चुके हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मीना कुमारी के साथ नजर आ रहा ये बच्ची भी ऐसे ही स्टार्स में से है, जिसने बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिल्मों से लेकर टीवी तक में वाहवाही लूटी। कभी भोला भाला लड़का बनकर तो कभी शरारती आशिक बनकर दर्शकों को इंप्रेस किया। एक फिल्म से तो उन्होंने ऐसा कमाल किया कि ही-मैन धर्मेंद्र तक को पछाड़ दिया, जो उस दौर में हिट की गारंटी हुआ करते थे। क्या आप फोटो में मीना कुमारी और ललिता पवार के साथ नजर आ रहे इस बच्चे को पहचान पाए?

मंझली दीदी में निभाया मीना कुमारी के छोटे भाई का रोल

ये बच्चा हिंदी सिनेमा का वो चेहरा है, जिसने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की और फिर हीरो बनकर भी दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रहे। ये चाइल्ड एक्टर सचिन पिलगावंकर हैं। सचिन पिलगांवकर ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने 1967 में आई ‘मंझली दीदी’ में मीना कुमारी के मुंहबोले छोटे भाई का किरदार निभाया था और अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

सचिन पिलगांवकर ने जीता नेशनल अवॉर्ड

मझली दीदी में मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र, ललिता पवार और सारिका जैसे कलाकार भी थे और इन सब कलाकारों के होने के बाद भी उन्होंने खूब सुर्खियां और तारीफें बटोरीं। इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था, जो उस दौर में हिट रही थी। खास बात तो ये है कि इस फिल्म के लिए चाइल्ड एक्टर के तौर पर सचिन पिलगांवकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया था।

ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे सचिन पिलगांवकर

हालांकि, डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे। लेकिन, ये मीना कुमारी थीं, जिनकी सिफारिश पर ऋषिकेश मुखर्जी ने सचिन का ऑडिशन लिया और फिर उन्हें कास्ट भी कर लिया। सेट पर मीना कुमारी सचिन को किसी बच्चे की तरह ट्रीट करती थीं। सचिन ने बाल कलाकार के तौर पर तो काम किया ही, साथ ही बड़े होने पर भी ‘नदिया के पार’ से लेकर ‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वह अभी भी सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं। फिल्मों के साथ-साथ वह टीवी जगत का भी चर्चित नाम हैं।

Sachin Pilgaonkar

Image Source : INSTAGRAM

सचिन पिलगांवकर।

शोले में भी किया काम

सचिन ने 1975 में आई ब्लॉकबस्टर शोले में भी काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान जैसे सितारे भी थे, लेकिन अपने छोटे से ही रोल से उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली। फिल्म में सचिन ने अहमद का किरदार निभाया था, जिसकी मौत पर पूरे गांव में मातम पसर जाता है। शोले जैसी क्लासिक फिल्म ने भी उन्हें खूब तारीफें दिलाईं। सचिन पिलगांवकर ने अपने करियर में ‘नदिया के पार’, ‘अंखियों के झरोखे से’, ‘त्रिशूल’, ‘शोले’ और ‘सत्ते पर सत्ता’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाए और कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *