The Filmy Hustle Exclusive: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में सैफ अली खान ने बताया था कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। आर्यन खान इसके जरिये डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इसी बीच अब आर्यन खान की सीरीज की कहानी को लेकर नई अपडेट सामने आई है। ब्लैक एंड व्हाइट टेलिविजन देखते हुए बड़ी हुईं मोनिका शेरगिल जो नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड हैं। उन्होंने इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि शाहरुख खान तो बेस्ट है ही, लेकिन उनके बेटे आर्यन खान भी कमाल के हैं। उनकी वेब सीरीज के बारे में भी बात की।
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज मचाएगी धूम
इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में मोनिका शेरगिल ने शाहरुख खान को किंग बताया और उनके काम की तारीफ भी की। नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘आर्यन खान की वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली है जो बहुत बेहतरीन होने वाली है। इसे देख आप इमोशनल हो जाएंगे। डायरेक्शन से लेकर स्क्रीन प्ले तक बहुत ही शानदार है। इतना ही नहीं ये सीरीज देख आपका दिल भी खुश होने वाला है क्योंकि इसमें कई सीन्स ऐसे हैं जो आपको भावुक करने के लिए काफी है। आर्यन खान की वेब सीरीज एक ऐसे लड़के की कहानी है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ संघर्ष करता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आर्यन खान ने सच में बहुत मेहनत की है और दर्शकों को कुछ खास दिखाने को मिलने वाला है।’
मोनिका शेरगिल कौन हैं?
मोनिका ने पत्रकारिता और प्रॉड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। 1990 के दशक में उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्रीज बनाईं। उन्होंने धनबाद में अवैध खनन, मध्य प्रदेश में जंगलों की कटाई और गुजरात में गैरकानूनी केमिकल फैक्ट्रीज पर डॉक्यूमेंट्रीज शामिल हैं। नेटफ्लिक्स के साथ जुड़ने से पहले वह पांच साल तक वायकॉम18 डिजिटल वेंचर्स में कंटेंट हेड रहीं। मोनिका सात साल से अधिक समय तक स्टार इंडिया में क्रिएटिव कंसल्टेंट रहीं। साथ ही उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया। नेटफ्लिक्स का हिस्सा बनाने के बाद मोनिका खूब चर्चा में रही हैं। मोनिका शेरगिल के आते ही ‘मोनिका’, ‘ओ माई डार्लिंग’, ‘जामताड़ा: सीज़न 2’ और RRR से नेटफ्लिक्स को जबरदस्त फायदा हुआ। मोनिका शेरगिल आज नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड हैं।