
रजनीकांत
1 मई को बड़े पर्दे पर आई ‘टूरिस्ट फैमिली’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने रिलीज के पहले दिन से धमाकेदार कलेक्शन किया। शशिकुमार और सिमरन स्टारर इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कई मशहूर हस्तियों ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। इस लिस्ट में अब सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद निर्देशक अभिशन जीविंथ को व्यक्तिगत रूप से फोन कर उनकी तारीफ करते हुए ‘टूरिस्ट फैमिली’ को ब्लॉकबस्टर बताया है।
रजनीकांत, अभिशन जीविंथ के हुए फैन
हाल ही में, अभिशन ने ‘कुली’ अभिनेता के साथ फोन कॉल की अपनी एक तस्वीर शेयर की। कैंडिड फोटो में, साउथ के नए युवा निर्देशक को खुशी से सुपरस्टार के साथ बात करते देखा जा सकता है। रजनीकांत ने फिल्म को ‘सुपर सुपर सुपर, ब्लॉकबस्टर और एक्सट्रा ऑर्डिनरी’ बताया है। तस्वीर के साथ अभिशन ने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा था कि यह फोन कॉल सच में रजनीकांत सर ने किया था। सुपर ह्यूमन से एक स्पेशल कॉल आया।’ इस बीच, अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा ने भी ‘टूरिस्ट फैमिली’ की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘टूरिस्ट फैमिली’ देखी। क्या कमाल की फिल्म है। कई बार हंसा और रोया। इस खूबसूरत जर्नाी के लिए निर्देशक अभिशन जीविंथ को बहुत-बहुत बधाई और ऐसी अद्भुत टीम चुनने के लिए निर्माता को अवॉर्ड मिलना चाहिए।’
अभिशन जीविंथ कौन है?
अभिशन जीविंथ ने ‘टूरिस्ट फैमिली’ से अपने लेखक और निर्देशक करियर की शुरुआत की है। ‘टूरिस्ट फैमिली’ 2025 की भारतीय तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे अभिशन जीविंथ ने लिखा और निर्देशित किया है। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है। मिलियन डॉलर स्टूडियो और एमआरपी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में एम. शशिकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर, कमलेश और योगी बाबू भी हैं।
टूरिस्ट फैमिली की कहानी
सूर्या की ‘रेट्रो’ और नानी की ‘हिट 3’ से जबरदस्त टक्कर के बावजूद, ‘टूरिस्ट फैमिली’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही। इसमें दिखाया गया है कि श्रीलंका से भागकर एक तमिल परिवार चेन्नई पहुंचता है, जहां उन्हें चीज को पूरी तरह से समझना पड़ा है। साथ काम ढूंढने की कोशिश करते हैं और सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं।