इस उम्र में भी देश के लिए लड़ने को तैयार हैं दादाजी, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब आप स्क्रोल करने पहुंचे हो और आपको कोई वायरल कंटेंट देखने को न मिला हो। हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोग वायरल होते हैं। कभी सीट के लिए मेट्रो में लड़ने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी प्यारे बच्चों के प्यारे से वीडियो भी वायरल होते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई सारे मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है तो आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दादाजी अपने बिस्तर पर लेटे हुए हैं। तभी एक लड़की उनके पास पहुंचती है और पूछती है, ‘अभी कोई आएगा न, आपसे कहेगा कि दादाजी वर्दी पहनो लड़ाई लड़ने चलो तो क्या करोगे आप?’ यह सुनते ही दादाजी जोश में आ जाते हैं और बोलते हैं, ‘मैं अपनी मां का खून हूं, मैं अभी चलने के लिए तैयार हूं।’ दादाजी के इस जोश के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @We__Homosapiens नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक जवान हमेशा जवान रहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि उम्र क्या है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे ही देशभक्ति होनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- एक मौका चाहिए बस, हिसाब बराबर। तीसरे यूजर ने लिखा- असली फाइटर।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

मां का फोन हाथ लगते ही बच्चे ने ऑर्डर कर दिए 70000 लॉलीपॉप, बिल देख उड़े होश

अफ्रीका के जंगलों में दिखा पेड़ जितना बड़ा सांप, डालियों से लिपट रेंगते हुए आया नजर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *