
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में अपने सियासी सफर की पुरानी बातें शेयर कीं। गडकरी ने बताया कि उन्होंने सियासत की शुरुआत की थी, तब कुछ लोग उनके घर पर रोज पत्थर फेंकते थे, लेकिन वक्त बदला और आज वही लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। गडकरी स्थानीय भाजपा नेता रामदास आंबटकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कही।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की निष्ठा और मेहनत पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व सरसंघचालक बालासाहेब देवरस के एक भाषण का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था, “दुर्लभ कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति होता है।”
“RSS में समर्पित कार्यकर्ता”
गडकरी ने कहा कि आरएसएस में बड़ी संख्या में ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिनकी बदौलत संगठन ने सफलतापूर्वक लगभग 100 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ता हमेशा अपनी विचारधारा और राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हैं।
गडकरी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “1975 में जब मैं नागपुर क्षेत्र में बीजेपी के लिए काम कर रहा था, तो मेरे इलाके के कुछ लोग अक्सर मेरे घर पर पत्थर फेंकते थे।” उन्होंने बताया, “समय के साथ वही लोग आरएसएस मुख्यालय डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर और उनके घर आने लगे। उनमें से एक बाद में बीजेपी का वार्ड अध्यक्ष भी बना।”
आंबटकर परिवार की सराहना
गडकरी ने बीजेपी और आरएसएस में योगदान के लिए दिवंगत आंबटकर और उनके परिवार की सराहना की। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
भारत और पाकिस्तान के लिए सोमवार को है ‘बड़ा दिन’, 12 बजे दोनों देश के DGMO करेंगे बात