बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा, पर क्या जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर? पीएम मोदी ने साफ-साफ बताया


PM modi
Image Source : PTI
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने साफ किया कि आतंकवाद के खिलाफ और पाकिस्तान को लेकर भारत की नीति क्या है। पीएम मोदी ने बताया कि जिस लक्ष्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, वह पूरा हो चुका है, लेकिन यह ऑपरेशन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। उन्होंने यह भी साफ किया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई रुकी जरूर है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है और भविष्य में भी भारत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाता रहेगा।

पीएम ने इस दौरान आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि अब हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी साफ किया कि अब पाकिस्तान के पास आतंकी ठिकाने खत्म करने के अलावा कोई चारा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर उजाड़ा था। इस वजह से हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकाने ही उजाड़ दिए।

बहन-बेटियों को समर्पित किया ऑपरेशन सिंदूर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पहले भारतीय सेना के पराक्रम और काबीलियत की तारीफ की। इसके बाद इस शौर्य को उन्होंने भारत की हर मां, हर बहन और बेटी को समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने अपना वीभत्स चेहरा दिखाया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए। पाकिस्तान ने आतंकियों पर पाबंदियां लगाने की बजाय भारत पर हमला किया तो भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

तीन दिन में तबाह हुआ पाकिस्तान

पीएम मोदी ने बताया कि सिर्फ तीन दिन की लड़ाई में ही पाकिस्तान तबाह हो गया था और पूरी दुनिया में मदद मांगने लगा था। हालांकि, भारत की नीति साफ थी कि बात सिर्फ डीजीएमओ लेवल पर ही होगी। ऐसे में पाकिस्तान ने रविवार को बात की और सीजफायर समझौता हुआ। उन्होंने यह भी साफ किया कि पीएम मोदी ने कहा कि अभी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कुछ समय के लिए रुकी है। ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *