शेयर बाजार चढ़ा तो सोना हुआ धड़ाम, आज 3,400 रुपये सस्ता होकर इतने पर आया भाव


Gold

Photo:FILE सोना

आज शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटी। इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर रही। एक और वजह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर सुलझना भी रहा। इन दोनों खबरों के दम पर सेंसेक्स में करीब 3000 अंकों की तेजी रही। एक ओर जहां बाजार में शानदार तेजी लौटी, वहीं दूसरे ओर सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि आज सोने का भाव 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 96,550 रुपये पर पहुंच गया। 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 23 जुलाई 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद से यह 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी हुई सस्ती 

चांदी की कीमतें शनिवार के बंद भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये गिरकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेत और भारत-पाकिस्तान सहित भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है।”

इसलिए सोने की कीमत में आई कमी 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच संभावित संघर्ष विराम के संकेत और भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने से भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है। त्रिवेदी ने कहा कि इन घटनाक्रमों के कारण सोने में भारी मुनाफावसूली हुई, जो पहले वैश्विक अनिश्चितता के कारण चढ़ गया था। शेयर बाजारों में जोरदार तेजी ने भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की अपील को प्रभावित किया। एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 2,295 रुपये या 2. 37 प्रतिशत गिरकर 94,434 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 3 प्रतिशत से अधिक गिरकर 3,218. 70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी 1. 19 प्रतिशत गिरकर 32. 33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *