शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1800 अंक की तेजी, युद्ध रुकने का दिख रहा असर


शेयर मार्केट

Photo:FILE शेयर मार्केट

पाकिस्तान पर भारतीय सेना के जबरदस्त प्रहार और उसके बाद सीजफायर हो जाने का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त उछाल के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1349 अंक की बढ़त लेकर 80,803 पर खुला। बाजार खुलते ही मार्केट में भारी खरीदारी देखी गई। इससे सेंसेक्स 2.20 फीसदी या 1753 अंक की बढ़त के साथ 81,207 पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 2.38 फीसदी या 571 अंक की तेजी के साथ 24,575 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स में 4.43 फीसदी देखने को मिली। इसके बाद एक्सिस बैंक में 3.70 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 3.53 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 3.44 फीसदी, जोमैटो में 3.41 फीसदी, पावरग्रिड में 3.24 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो में 3.48 फीसदी, एनटीपीसी में 3.26 फीसदी, रिलायंस में 3.01 फीसदी, टाटा स्टील में 2.80 फीसदी, इन्फोसिस में 2.75 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.73 फीसदी, कोटक बैंक में 2.56 फीसदी, एसबीआई में 2.28 फीसदी और टीसीएस में 2.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *