Windows AC क्यों लेना जब आधी कीमत में मिल रहे Split AC? बड़े ब्रांड्स के एसी में हुआ बंपर Price Cut


Split AC discount
Image Source : FILE
स्प्लिट एसी पर ऑफर

Split AC Price Cut: गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और इस मौसम में बिना एयर कंडीशनर (AC) के गुजारा काफी मुश्किल होता है। खास तौर पर मई और जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। अगर, आप भी अपने घर में नया एसी लगाना चाहते हैं तो यह सही मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर समर सेल खत्म होने के बाद भी Lloyd, Voltas, Panasonic जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट एसी आधी कीमत में मिल रहे हैं। आप इन महंगे Split AC को इस सेल में Windows AC की प्राइस में घर ला सकते हैं। आइए, जानते हैं 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Whirlpool 1.5 ton

Whirlpool का 1.5 टन कैपेसिटी वाला यह Split AC काफी सस्ते में मिल रहा है। अमेजन पर इस एसी को 48% के फ्लैट डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। इस एसी की कीमत 62,000 रुपये है और इसे 32,490 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यह एक 3 एनर्जी स्टार रेटिंग वाला एसी है, जिसमें कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड दिया गया है।

Panasonic 1.5 ton

पैनासोनिक कंपनी के इस 1.5 टन कैपेसिटी वाले Split AC को 32% सस्ते में खरीद सकते हैं। इस एसी की कीमत 64,400 रुपये है और इसे 43,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यह एक 5 एनर्जी स्टार रेटिंग वाला एसी है, जिसमें कन्वर्टिबल 7-इन-1 कूलिंग मोड दिया गया है।

Lloyd 1.5 ton

Llyod कंपनी के 1.5 टन कैपेसिटी वाले इस Split AC को 39% सस्ते में लिस्ट किया गया है। अमेजन पर इस एसी की कीमत 66,900 रुपये है और इसे 40,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 750 रुपये का कूपन और बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यह एक 5 एनर्जी स्टार रेटिंग वाला एसी है, जिसमें कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग मोड दिया गया है।

Voltas 1.5 ton

Voltas कंपनी के 1.5 टन कैपेसिटी वाले इस Split AC को 48% सस्ते में लिस्ट किया गया है। अमेजन पर इस एसी की कीमत 79,990 रुपये है और इसे 41,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यह एक 5 एनर्जी स्टार रेटिंग वाला एसी है, जिसमें कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड दिया गया है।

Haier 1.5 ton

Haier कंपनी के 1.5 टन कैपेसिटी वाले इस Split AC को 46% सस्ते में लिस्ट किया गया है। अमेजन पर इस एसी की कीमत 72,000 रुपये है और इसे 38,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 1000 रुपये का कूपन और बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यह एक 5 एनर्जी स्टार रेटिंग वाला AI एसी है, जिसमें कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *