लोडेड बंदूक लिए खड़े थे 7 और 9 साल के बच्चे, पुलिस ने इस तरह मामले को किया हैंडल


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आप एक स्थिति की कल्पना कीजिए। सोचिए कि आपके पास एक बंदूक है जिसे आपने अपने घर में किसी एक ऐसी जगह पर रखी है जहां आपके 8-9 साल की उम्र वाले बच्चे बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। बंदूक पूरी तरह से लोडेड है और एक दिन वो बंदूक उन बच्चों के हाथ में लग जाती है। अब ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आपको डर तो लगेगा ही। ऐसा ही कुछ एक वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा और इस मामले से जुड़ी कुछ जानकारी भी देते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला उसमें नजर आता है कि एक बड़े से बॉक्स के पास दो बच्चे खड़े हैं और उनमें से एक के हाथ में बंदूक नजर आ रही है। वो दोनों बच्चे बारी-बारी अपने हाथ में बंदूक को लेते हुए नजर आते हैं। वहां आई पुलिस उनसे बार-बार बंदूक को नीचे रखने की अपील करती हुई सुनाई दे रही है। वो उन बच्चों को भरोसा दिला रहे हैं कि वो उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। बच्चे जब नहीं मानते हैं तो उनका ध्यान भटकाने के लिए पुलिस एक नकली गोली शायद रबड़ की होगी, उसे उन बच्चों के पास में फायर करते हैं। इससे बच्चे डर जाते हैं और दो गोली फायर होने के बाद वो एक तरफ हो जाते हैं। इसी दौरान पुलिस उनके पास पहुंचती है और बंदूक उनके हाथ से ले लेती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @realAnn_29 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। AP के मुताबिक यह मामला फरवरी का है। पुलिस ने अपने ड्रोन कार्यक्रम के जरिए इस मामले को संभाला। पुलिस को ड्रोन ने इस मामले में काफी मदद की। इस मामले में बच्चों के हाथ में बंदूक रखने के संबंध में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।

ये भी पढ़ें-

मार्केट में आए नए इंडिकेटर का स्वागत करो, Video देख आपको भी आ जाएगी हंसी

इन दोनों के 36 नहीं 38 गुण मिलते होंगे तभी तो हो रहा है ऐसा क्लेश, Video देख आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *