3 घंटे 31 मिनट की फिल्म जिसमें हैं 72 गाने, सारे के सारे हिट, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड


indrasabha
Image Source : INSTAGRAM
1932 में रिलीज हुई थी फिल्म।

बॉलीवुड फिल्मों में गानों का अहम योगदान रहा है। बॉलीवुड फिल्मों की कहानी में गानों को कुछ इस तरह पिरोया जाता है कि ये दिल जुड़ने से लेकर टूटने तक की कहानी बयां कर देते हैं। यही वजह है कि फिल्म की कहानी और कास्टिंग तय होने के बाद फिल्ममेकर्स सबसे पहले गानों पर बात करते हैं। परिस्थिति के हिसाब से कब कौन सा गाना आएगा, कौन गाएगा, किस पर फिल्माया जाएगा और कहां फिल्माया जाएगा ये सारे फैसले फिल्म की कहानी के अनुसार ही होते हैं। कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में भी हैं, जिन्हें लोग उसके गानों की वजह से जानते हैं। लेकिन, क्या आप उस बॉलीवुड फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें 72 गाने थे?

3 घंटे 31 मिनट लंबी है फिल्म

सबसे ज्यादा गानों वाली पहली हिंदी फिल्म सालों पहले आई थी। ये फिल्म है साल 1932 में आई ‘इंद्र सभा’। 3 घंटे 31 मिनट लंबी ये फिल्म तब बनी, ऐसे दौर में आई थी, जब साउंड वाली फिल्मों का दौर शुरू ही हुआ था। इंद्र सभा नाम से दो फिल्में बनीं, जिनमें से पहली फिल्म मनिलाल जोशी ने बनाई थी और ये 1925 में रिलीज हुई थी। ये एक साइलेंट फिल्म थी। वहीं दूसरी फिल्म 1932 में साउंड का दौर शुरू होने पर बनी, जिसमें 72 गाने थे। गानों की लिस्ट में  15 सामान्य गाने, 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 31 गजलें, 2 चौबोला, 5 छंद और 5 और गाने शामिल थे।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक दयालु और न्यायप्रिय राजा की है, जो अपनी प्रजा से प्रेम करता है और हर दुखी और जरूरतमंद की मदद के लिए आगे रहता है। उसकी करुणा और उदारता की ख्याति स्वर्गलोक तक पहुंच जाती है। ऐसे में इंद्रसभा की एक सुंदर अप्सरा राजा की परीक्षा लेने धरती पर आती है और परीक्षा लेते-लेते वह खुद ही राजा के गुणों से इतनी प्रभावित हो जाती है कि अपना दिल हार बैठती है।

जहानारा कज्जन और मास्टर निसार थे फिल्म की शान

जहानारा कज्जन और मास्टर निसार इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे। जहानारा कज्जन सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस नहीं थीं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी थीं। वह इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें उस समय ‘बंगाल की नाइटिंगेल’ कहा जाता था मगर 30 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं। इस फिल्म का एक रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ सका है और वो है इसके 72 गानों का रिकॉर्ड, जिसे कोई टस से मस नहीं कर पाया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *