
ताजमहल
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो आते हैं। इनमें से अधिकतर किसी न किसी मकसद से लोगों को गुमराह करने के लिए पोस्ट करवाए जाते हैं, लेकिन आम जन सच और झूठ को नहीं पकड़ पाते और फंस जाते हैं। ऐसे में कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे कि ताजमहल पाकिस्तान के हमले की चपेट में आ गया है, जो कि सच नहीं है।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि पाकिस्तान और भारत के तनाव के बीच पाकिस्तान के हमले की जद में ताजमहल आ गया है। वीडियो में दिख रहा कि ताजमहल से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं। इस परा आगरा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और इसकी पड़ताल की।
यूपी पुलिस ने बताई सच्चाई
यूपी की आगरा पुलिस ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो फर्जी है और इसे एआई से जेनरेट किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आगरा के ताजमहल पर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है यह वीडियो पूरी तरह झूठा है। कुछ लोगों ने जानबूझ कर इसे पाकिस्तान ने ताजमहल पर हमला किया जैसे भ्रामक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया है। इन सभी पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
आगे पुलिस ने बताया कि ऐसे फेक वीडियो को पोस्ट और फॉरवर्ड न करें।
ये भी पढ़ें:
Fact Check: क्या दिल्ली-गुरुग्राम में गिर गई मिसाइल? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच