RRB NTPC परीक्षा की तारीख हुई जारी, यहां चेक करें शेड्यूल; 5 जून से होगा एग्जाम


RRB NTPC Exam Schedule
Image Source : FILE PHOTO
RRB NTPC Exam Schedule

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की तारीख आज जारी कर दी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा जून में आयोजित किया जाएगा।

कब होगी परीक्षा?

शेड्यूल के मुताबिक, आरआरबी के परीक्षा 15 जून से शुरू होगी और 23 जून तक चलेगी। बोर्ड एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी करेगा, वही, एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी करेगा।

क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न?

आरआरबी सीबीटी-1 परीक्षा सभी के लिए एक समान होगा, जिसकी परीक्षा अवधि 90 मिनट होगी, और हर एक सवाल एक नंबर का पूछा जाएगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे, जिनमें से 40 सवाल जनरल अवेयरनेस, 30 सवाल जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के पूछे जाएंगे। इसके अलावा मैथमैटिक्स से 30 सवाल पूछे जाएंगे।

वहीं, सीबीटी-2 परीक्षा 120 नंबर की होगी, जिसमें 50 सवाल जनरल अवेयरनेस, 35 मैथ और 35 जनरल इंटेलिजेंस व रिजनिंग से पूछे जाएँगे। इन परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग भी है, जिसके मुताबिक हर गलत सवाल पर उम्मीदवारों के 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे।

भर्ती प्रक्रिया में पहला स्टेज कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), दूसरा स्टेज कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), टाइपिंग स्किल टेस्ट/कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (जैसा लागू हो) और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल टेस्ट शामिल होगी।

ये भी पढ़ें:

पंजाब के इस जिले में कल से खुलेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, प्रशासन ने जारी किए आदेश

आ गई पंजाब बोर्ड की कक्षा 12वीं के रिजल्ट की तारीख, यहां देखें डेट

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *