विराट कोहली के संन्यास से निराश हुए जावेद अख्तर, बोले- ‘दरख्वास्त करता हूं, अपने फैसले पर…’


Javed Akhtar
Image Source : INSTAGRAM
जावेद अख्तर, विराट कोहली।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने हर क्रिकेट प्रेमी को निराश कर दिया है। बी-टाउन के भी कई सितारों ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर निराशा जाहिर की। कैटरीना कैफ, विक्की कौशल से लेकर अंगद बेदी तक ने किंग कोहली की जर्नी को सलाम किया। वहीं हाल ही में प्रीति जिंटा ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर निराशा जाहिर की थी और अब लिरिसिस्ट और राइटर जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया। दिग्गज लेखक ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के संन्यास को लेकर अपनी निराशा जाहिर की और उनसे अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा।

जावेद अख्तर का पोस्ट

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘जाहिर है विराट को बेहतर पता है, लेकिन इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।’ उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और सहमति जताई।

जावेद अख्तर के पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन

जावेद अख्तर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘जावेद साहब का ये कहना बड़ी बात है। उम्मीद है कि विराट उनकी इस बात पर ध्यान देंगे और अपने फैसले पर फिर विचार करेंगे।’ एक अन्य ने लिखा- ‘विराट जैसे लेजेंड्स जानते हैं कि कब सम्मान के साथ झुकना है। इसे प्रीमैच्योर कहने से बेहतर हैकि उनकी खूबसूरत टेस्ट जर्नी को सराहा जाए और उनके संन्यास लेने के समय पर भरोसा किया जाए।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। साथ ही कोहली और अश्विन जैसे खिलाड़ियों का एक फेयरवेल मैच होना चाहिए।’

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

बता दें, विराट कोहली ने अपने 14 साल के करियर के बाद 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपने संन्यास का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।’

ये आसान नहीं- विराट

विराट ने आगे लिखा- ‘सफेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है। शांत रहना, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे-जैसे मैं इस फॉर्मेट से दूर होता जा रहा हूं, यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे बदले में मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए दिल से आभार व्यक्त कर रहा हूं जिसने मुझे इस खेल में आगे बढ़ने का मौका दिया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *