शादी से उठा भरोसा, 38 की उम्र में सिंगल है ये एक्ट्रेस, करियर को खतरे में डाल डायरेक्टर की लगा चुकी क्लास


Zareen Khan
Image Source : INSTAGRAM
जरीन खान का 14 मई को 38वां बर्थडे है।

जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने जबरदस्त नेम फेम कमाया, लेकिन धीरे-धीरे उनकी चमक फीकी पड़ गई। एक्ट्रेस आज भले फिल्मी दुनिया में कम एक्टिव हैं, लेकिन आज भी लोगों को उनके यादगार किरदार भूल नहीं पाए हैं। जरीन खान आज 14 मई को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्हें अक्सर कैटरीना कैफ की हमशक्ल के रूप में पहचाना जाता था, जिस वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बॉलीवुड के अलावा, वो पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। जरीन ने ‘वीर’ से डेब्यू किया था, जिसमें सलमान खान और जायद खान थे।

इस वजह से कुंवारी हैं जरीन खान

‘वीर’ के बाद जरीन का एक्टिंग करियर में डूबने लगा। हालांकि, वो ‘हाउसफुल 2’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन, एक्ट्रेस को कभी उनके उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली है। 2010 से 2018 तक ज़रीन खान फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई। उनकी आखिरी रिलीज, ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’, 2021 में बड़े पर्दे पर आई। जरीन को उनकी खूबसूरती और लुक्स के लिए आज भी लोग उनकी तारीफ करते हैं। लेकिन, उनका अभिनय करियर कुछ खास नहीं रहा है। 38 की हो चुकी जरीन खान का शादी से भरोसा उठ चुका है। उनका मानना है कि आजकल लोग प्रेशर में आकर मैरिज करते हैं फिर कुछ ही महीनों या साल में अलग हो जाते हैं। आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं इस रेस में नहीं हूं… जिस तरह से सब एक्ट्रेस शादी कर रही हैं। पता नहीं प्रेशर है या प्यार हैं।’

डायरेक्टर से लिया पंगा

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जरीन खान ने इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा कि एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें रिहर्सल के नाम पर अपने साथ किसिंग सीन करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं तब डायरेक्टर ने उनसे यह करने को कहा था। हालांकि, जरीन ने बिना करियर की चिंता किए ऐसा करने से साफ मना कर दिया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *