सुप्रीम कोर्ट ने ISIS से संबंध रखने के आरोपी अम्मार रहीमान की जमानत रद्द करने से किया इनकार


supreme court
Image Source : FILE PHOTO
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से संबंध रखने के आरोपी अम्मार रहीमान की जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने पाया कि रहीमान के मोबाइल फोन में मिले सबूत उसे ISIS का सदस्य साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं थे और और उसके खिलाफ अन्य साक्ष्य भी उसे दोषी ठहराने के लिए काफी नहीं हैं। हालांकि, कोर्ट ने निर्देश दिया कि ट्रायल की प्रक्रिया पूरी होने तक रहीमान रहीमान विदेश नहीं जा सकता, जब तक कि उसे कोर्ट से पूर्व अनुमति न मिल जाए।

सोशल मीडिया पर चलाता था ISIS के प्रोपेगेंडा चैनल

बता दें कि रहीमान हिंसक जिहादी विचारधारा फैलाने, कट्टरपंथी बनाने और कमजोर मुस्लिम युवाओं की भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ISIS प्रोपेगेंडा चैनल संचालित कर रहा था। आरोपों के अनुसार, उसने और उसके साथियों ने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर और ISIS-नियंत्रित क्षेत्रों में जाने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान ने कैसे की पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग, जानें क्या बोले पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला

शोपियां में मंगलवार को मारे गए 3 आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश भी मिला, VIDEO

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *