Amazon Prime Video पर वेबसीरीज, मूवीज देखना होगा महंगा, बढ़ सकती है प्लान्स की कीमत


Amazon prime video
Image Source : FILE
अमेजन प्राइम वीडियो

Amazon Prime Video पर वेबसीरीज, मूवीज और शो देखना आने वाले दिनों में महंगा हो सकता है। कंपनी अपने मंथली और ईयरली सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा कर सकती है। कंपनी अगले महीने 17 जून से प्राइम वीडियो पर ऐड दिखाने लगेगी। अगर, यूजर को ऐड फ्री प्लान लेना है तो इसके लिए उन्हें जेबें ढीली करनी पड़ेगी। अमेजन प्राइम वीडियो फिलहाल भारत में तीन तरह के प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वन डे डिलिवरी की सुविधा मिलती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने से अमेजन प्राइम वीडियो पर ऐड फ्री ऐड ऑन प्लान लेना होगा। इसके लिए यूजर्स से मौजूदा प्लान के अलावा 699 रुपये सालाना और 129 रुपये मंथली चार्ज किया जाएगा। जो यूजर ये प्लान नहीं लेते हैं उन्हें पहले से चले आ रहे रेगुलर प्लान में मूवीज या वेबसीरीज देखते समय ऐड दिखाया जाएगा। हालांकि, प्राइम सर्विस के अन्य बेनिफिट्स जैसे कि फास्ट डिलीवरी, प्राइम म्यूजिक या प्राइम रीडिंग जैसी सुविधा यूजर्स को पहले की तरह ही मिलती रहेगी।

प्राइम मेंबरशिप प्लान

भारत में प्राइम यूजर्स के लिए तीन तरह के प्लान ऑफर किए जाते हैं, जिनमें प्राइम शॉपिंग एडिशन, प्राइम लाइट और स्टैंडर्ड प्राइम सर्विस शामिल हैं।

  • प्राइम शॉपिंग एडिशन के लिए यूजर्स को पूरे साल भर के लिए 399 रुपये खर्च करना होता है। इसमें यूजर्स को प्राइम वीडियो समेत अन्य सर्विसेज ऑफर नहीं की जाती है।
  • प्राइम लाइट में यूजर्स को साल भर के लिए 799 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसमें यूजर्स को प्राइम सर्विस के सभी बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। इसमें यूजर्स को 720p क्वालिटी में वीडियो सर्विस ऑफर की जाती है।
  • स्टैंडर्ड प्राइम में यूजर्स को साल भर के लिए 1499 रुपये चार्ज किया जाता है। इसमें यूजर्स को अन्य सभी बेनिफिट्स के साथ HD क्वालिटी में वीडियो एक्सेस मिलता है।

प्लान होंगे महंगे

699 रुपये ईयरली और 129 रुपये मंथली ऐड फ्री ऐड ऑन सर्विस लेने पर यूजर्स को स्टैंडर्ड प्राइम सर्विस के लिए सालाना 699 रुपये ज्यादा यानी कुल 2198 रुपये का खर्च आएगा। वहीं, प्राइम लाइट यूजर्स को इसके लिए सालाना 1498 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। मंथली प्लान की बात करें तो स्टैंडर्ड प्लान के लिए यूजर्स को फिलहाल 299 रुपये महीने चार्ज किया जाता है। ऐड ऑन के बाद यूजर्स से इसके लिए 428 रुपये हर महीने खर्च करने पड़ेंगे।









मेंबरशिप प्लान कीमत ऐड-ऑन चार्ज नई कीमत
प्राइम शॉपिंग एडिशन (12 महीने) 399 रुपये   399 रुपये
प्राइम लाइट (12 महीने) 799 रुपये 699 रुपये (12 महीने) 1498 रुपये
स्टैंडर्ड प्राइम (12 महीने) 1499 रुपये 699 रुपये (12 महीने) 2198 रुपये
स्टैंडर्ड प्राइम मंथली (1 महीना) 299 रुपये 129 रुपये (1 महीना) 428 रुपये
स्टैंडर्ड प्राइम क्वार्टरली (3 महीने) 599 रुपये 699 रुपये (12 महीने) 1298 रुपये

अमेजन ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर डिवाइस की लिमिट भी कम कर दी है। पहले यूजर्स एक सब्सक्रिप्शन प्लान में 10 डिवाइस पर एक साथ लॉग-इन कर सकते थे। अब यूजर्स इसे एक साथ दो ही डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *