Gold-Silver धड़ाम, आज चांदी हुई 1,450 रुपये सस्ती, खरीदने से पहले चेक करें सोने का भाव


Gold and Silver

Photo:FILE सोना और चांदी

सोने और चांदी की कीमत में एकतरफा तेजी अब थम गई है। धीरे-धीरे दोनों कीमत धातु सस्ती हो रही है। यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमत में और बड़ी गिरावट आएगी। आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में गिरावट के बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 650 रुपये घटकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं, चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बुधवार को यह 1,450 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। इसका पिछला बंद भाव 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम था।

 मांग घटने से आ रही गिरावट 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, बुधवार को 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपये की गिरावट के साथ 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 97,100 रुपये था। वैश्विक बाजारों में भी दबाव देखा गया, जहां सोने का हाजिर भाव 20.65 डॉलर की गिरावट के साथ 3,229.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 107 रुपये की गिरावट के साथ 93,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले सोने का भाव 107 रुपये या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

इस कारण सोना हो रहा सस्ता 

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि ट्रेड वॉर कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, क्योंकि प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते कर रही हैं। चीन भी ऐसा करने वाले देशों में शामिल हो गया है जैसा कि दोनों देश एक-दूसरे के सामान पर शुल्क में 90 दिन की कटौती पर सहमत हो गए हैं। मेहता ने कहा कि हालांकि, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव अब भी कायम है जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों को समर्थन मिल रहा है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *