
पिता को गला घोंटकर मारा
कर्नाटक के टुमकुरु में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर दी और उसे एक एक्सीडेंट बता दिया। हालांकि उसका झूठ जल्द ही पकड़ा गया। 11 मई को हुई हत्या का मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस को मामले की जांच करने कर शुरू किया। CCTV फुटेज में हत्या की सारी वारदात कैद हो गई।
पिता से हुई थी मारपीट
जानकारी के अनुसार, टुमकुरु जिले में नागेश अपने बेटे सूर्या के साथ 11 मई की रात को एक आइसक्रीम फैक्ट्री में थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 1:45 बजे पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
सीसीटीवी में वारदात हुई कैद
CCTV फुटेज में 55 वर्षीय नागेश को अपने बेटे को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। वह एक चप्पल निकालता है और सूर्या को उससे मारता है। इसके बाद नागेश, सूर्या को मारने के लिए एक छड़ी उठाता है। बेटा अपने पिता को रोकने की कोशिश करता है। जैसे ही नागेश अपने बेटे की ओर पीठ करता है। बेटा एक सफेद कपड़ा अपने पिता के गले में लपेट देता है। उन्हें जमीन पर धकेल देता है और उनका गला घोंट देता है।
दोस्त के साथ मिलकर पिता को दिया करंट
एक अन्य व्यक्ति, जिसे सूर्या का दोस्त कहा जा रहा है, वो भी उसके साथ मिल जाता है और यह सुनिश्चित करता है कि नागेश मर चुका है। हत्या को छिपाने के लिए दोनों दोस्तों ने बाद में शव को बिस्तर पर लिटा दिया और कथित तौर पर उसकी अंगुलियों पर बिजली का झटका लगाया। पुलिस ने कहा कि वे इसे बिजली के झटके से हुई मौत का रूप देना चाहते थे।
दोनों व्यक्ति लगभग बच निकलने ही वाले थे, लेकिन नागेश की बहन सविता को कुछ गड़बड़ का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गहन जांच शुरू हुई और सारा मामला सामने आ गया।