“कांग्रेस” के 10वीं कक्षा में फेल होने पर लोगों ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा


10वीं की परीक्षा में कांग्रेस चार विषयों में फेल

10वीं की परीक्षा में कांग्रेस चार विषयों में फेल

महाराष्ट्र के नंदुरबार में ‘कांग्रेस’ के 10वीं में फेल होने की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, कांग्रेस यानी यहां किसी सियासी पार्टी की नहीं, बल्कि यहां रहने वाले एक छात्र की चर्चा हो रही है, जो हाल ही में कक्षा 10वीं की परीक्षा में फेल हो गया। ‘कांग्रेस’ के फेल होने की खबर जैसे ही सामने आई, वैसे ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

“कांग्रेस के फेल होने पर चर्चा क्यों?”

यह छात्र जिसका नाम ‘वास्काले कांग्रेस लडका’ है, ने इस साल के 10वीं कक्षा की परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों में फेल हो गया। लोगों का ध्यान इस छात्र की ओर इसलिए गया, क्योंकि देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी का भी नाम कांग्रेस है, इसलिए चर्चाएं तेज हो गईं।

इसे साल 2014 से लेकर अभी तक केंद्र और राज्य में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, उससे जोड़कर लोग देखने लगे। लोगों ने मजाक-मजाक में कहना शुरू कर दिया कि जैसे छात्र अपनी परीक्षा में फेल हो गया, वैसे ही कांग्रेस पार्टी भी अपने राजनीतिक संघर्षों में फेल रही है।

लोगों ने दी नसीहत, कहा- मौका है

फिलहाल, कांग्रेस के पास यह मौका है कि एक बार फिर से वह मेहनत कर कक्षा 10वीं का एग्जाम दे और अच्छे नंबरों से पास हो। वहीं, राजनीतिक व्यंग्य के रूप में लोगों का कहना है कि ठीक इसी प्रकार का मौका कांग्रेस पार्टी के पास भी है कि वह आगे और मेहनत करे और आने वाले चुनाव में अच्छे नंबरों से पास हो।

ये भी पढ़ें-

“ऑपरेशन सिंदूर जरूरी”, मरियम सोलेमंखिल ने कहा- ISI आतंकवाद के साये में जी चुकी हूं, बलोचिस्तान का भी किया जिक्र

VIDEO: लखनऊ के किसान पथ पर डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जलकर मौत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *