
कर्नल सोफिया कुरैशी, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी कर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह बुरी तरह फंस गए हैं। अब भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सोफिया कुरैशी को पत्र लिखकर माफी मांगी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मंत्री द्वारा किए गए कृत्य से न केवल प्रदेश बल्कि पूरा देश शर्मिंदा है। पत्र में उन्होंने सोफिया कुरैशी को संबोधित करते हुए लिखा है, ”मेरे प्रदेश के मंत्री ने आपके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से मैं आपसे माफी मांगता हूं।”
सरकार पर बरसे कांग्रेस विधायक
वहीं, सरकार पर बोला हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, ”सरकार इतनी निर्लज्ज हो गई है कि देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री को पद से नहीं हटाया जा रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि सरकार मंत्री को रखना चाहती है और सेना की जिस अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी हुई है उसे सम्मान नहीं दिलाना चाहती। मंत्री द्वारा कर्नल को अपमानित करना शायद सरकार को अच्छा लग रहा है इसी वजह से मैंने आज कर्नल सोफिया कुरैशी को पत्र के माध्यम से क्षमा मांगी है। मुझे लगता है कि सरकार वोटों की चिंता कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी देश की चिंता कर रही है।”
जानकारी के लिए बता दें कि आज विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। वहीं, उनके ऊपर मंत्री पद से इस्तीफे का भी खतरा मंडरा रहा है। अब विजय शाह मुश्किल से राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
विजय शाह ने क्या कहा था?
दरअसल, मंत्री विजय शाह सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। शाह ने मंच से कहा था कि- “जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।” उनके इस बयान के बाद देश में बवाल मच गया है।
यह भी पढ़ें-
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करके देश को शर्मासार किया, बर्खास्त करें: उमा भारती