
HPBOSE Result 2025
आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और अन्य डिटेल की जरूरत पड़ेगी जो कि एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है। अधिक लोड के कारण वेबसाइट काम नहीं कर रही है ऐसे में छात्र digilocker.gov.in पर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
कितना रहा पास पर्सेंटाइल?
HPBOSE ने HP बोर्ड 10वीं के परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है, जिसमें कुल पास प्रतिशत 79.8 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो पिछले साल 2024 में आए 74.61% से अधिक है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 5.19 प्रतिशत अंकों की वृद्धि दिखा रहा है। जानकारी दे दें कि HP बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 के लिए कुल 95,495 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 75,862 छात्रों ने HP बोर्ड 10वीं में पास घोषित किया।
कितने छात्र हुए फेल
HPBOSE कक्षा 10 परीक्षा में कुल 13,574 छात्र पास नहीं कर पाए। इस बीच, 5,563 छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से अपने रिजल्ट में सुधार करने का मौका दिया गया है।
कब हुई थी परीक्षा?
इस साल करीब 1.95 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं।
HPBOSE Class 10 Result 2025: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
होमपेज पर, “हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा।
फिर जरूरी क्रेडेंशियल डालें और सबमिट करें।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश कक्षा 10 बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अंत में अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
Boycott Turkey: JNU के बाद जामिया, कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की यूनिवर्सिटीज के खिलाफ लिया एक्शन, तोड़े सभी करार
UPSC ने जारी किया अपना एग्जाम कैलेंडर, जानें कब से कौन से होगी परीक्षा