
दिल्ली-एनसीआर में आज क्यों देखने को मिली धूलभरी हवा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में आज सुबह अजीब मौसम देखने को मिला। दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर चारों तरफ धूल भरी हवा देखने को मिली। लेकिन ऐसा क्या है कि दिल्ली-एनसीआर में आज धूलभरी हवा देखने को मिली। दरअसल राजस्थान में प्रेशर ग्रिड बन रहा है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने इसे लेकर कहा, ‘राजस्थान के कई इलाकों में तापमान एकदम तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कहीं पर एकदम से तापमान कम हो रहा है। इस कारण राजस्थान में एक प्रेशर ग्रिड तैयार हो रहा है। ऐसे में राजस्थान में जो धूलभरी आंधी चल रही है, वही पंजाब और हरियाणा को पार करके दिल्ली-एनसीआर तक आ गई।’
क्या बोले वरिष्ठ वैज्ञानिक
वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने आगे कहा कि राजस्थान इस तरह की मौसमी गतिविधि 2 से 3 दिन तक देखने को मिल सकती है। वहीं दिल्ली में आने वाले 1 से 2 दिन इसी तरह का डस्ट स्टॉर्म देखने को मिल सकता है। बता दें कि मौसम विभान ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव यानी लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। अगर दिल्ली के तापमान की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी।
जानें कहां कितना रहेगा तापमान
वहीं अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो नोएडा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, पटना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, जयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री, भोपाल में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, मुंबई में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, जम्मू में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, कोलकाता में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, कानपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाली है।
(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)