पाकिस्तान से प्यार दिखाने वाले तुर्की पर एक और स्ट्राइक, सेलेबी कंपनी का सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द


Celebi
Image Source : CELEBI
सेलेबी एविएशन

विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस ने गुरुवार को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों की निंदा की है। एक आदेश में, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने कहा कि उसने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो तुर्की स्थित सेलेबी का हिस्सा है। सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी नौ हवाई अड्डों (मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई) पर सेवाएं प्रदान करती है।

जेएनयू, जामिया ने तोड़े करार

जेएनयू और जामिया सहित देश की कई यूनिवर्सिटी तुर्की के साथ अपने करार खत्म कर चुकी हैं। हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि वह तुर्की के युनुस एमरे इस्टिट्यूट के साथ अपने एकेडमिशन एएमयू को तत्काल प्रभाव के खत्म करती है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब दोनों देशों के बीच तनाव हुआ तो तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। जामिया ने भी तुर्की के सभी यूनिवर्सिटीज से अपने सभी एकेडमिक समझौते तोड़ दिए हैं। जामिया कि चीफ पीआरओ साइमा सईद ने कहा जामिया ने तुर्की के संस्थानों के साथ साइन किए MOU सस्पेंड कर दिए हैं। ये फैसला हमने देश हित में लिया है।

तुर्की के सेब का बहिष्कार कर रहे फल विक्रेता

भारत के फल विक्रेताओं ने तुर्की से सेब मंगाना बंद कर दिया है। खुदरा व्यापारी भी तुर्की का सेब बड़े व्यापारियों से नहीं खरीद रहें हैं। इसके पीछे तर्क यही दिया जा रहा है कि दुश्मन को समर्थन देने वाला तुर्की को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई जाए। व्यापारियों के साथ आम जनता ने भी तुर्की का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने तुर्की का सेब खाना बंद कर दिया है। इसकी डिमांड काफी कम हो गई है। व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में एक लाख मैट्रिक टन से भी ज्यादा सेब का आयात तुर्की से होता था। 

यह भी पढ़ें-

Boycott Turkey: पाकिस्तान के दोस्त तुर्की को एक और झटका, फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला

​Boycott Turkey: जेएनयू, जामिया के बाद अब हैदराबाद की इस यूनिवर्सिटी ने भी लिया एक्शन, तोड़ा तुर्की यूनिवर्सिटी से अपना करार

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *