8240mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा ये धांसू गेमिंग फोन, Xiaomi, Realme, Vivo के उड़े होश


Nubia Red Magic Nova
Image Source : FILE
नूबिया रेड मैजिक नोवा

Nubia का फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic Nova जल्द लॉन्च होने वाला है। इसमें 9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी वजह से इसे स्मार्टफोन नहीं गेमिंग टैबलेट कहा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 8240mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन Xiaomi, Realme, Vivo जैसे गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा।

मिलेगी 8240mAh की बैटरी

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है। नूबिया का यह फोन 9 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजलूशन 2400 x 1504 पिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 8240mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन में कूलिंग फोन जैसे अन्य फ्लैगशिप फीचर्स दिए जाएंगे।

नूबिया का यह छोटा टैबलेट या स्मार्टफोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। इसे साल की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। Red Magic ने अपने इस टैबलेट या स्मार्टफोन को पिछले महीने टीज किया था। इसके अलावा Lenovo, Redmi, Huawei जैसी कंपनियां भी ऐसे ही कॉम्पैक्ट टैबलेट या स्मार्टफोन इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है।

कितनी होगी कीमत?

Redmi Magic Nova के इस कॉम्पैक्ट टैबलेट की कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है। इसे CNY 3499 या CNY 3999 की प्राइस रेंज यानी करीब 42,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। पिछले साल कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ अपना पिछले फोन लॉन्च किया था। 

Redmi के अपकमिंग स्मार्टफोन या कॉम्पैक्ट टैबलेट के अलावा इस साल टेक कंपनियां बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं। OnePlus ने अपने इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6,500mAh की बैटरी दी है। वहीं, Vivo ने 7600mAh बैटरी वाला फोन पेश किया है। वहीं, Realme भी एक 10000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट फोन आने वाले दिनों में लॉन्च करने वाला है।

यह भी पढ़ें –





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *