International Day of Families: 15 मई के दिन ही क्यों सेलिब्रेट किया जाता है विश्व परिवार दिवस?


विश्व परिवार दिवस
Image Source : FREEPIK
विश्व परिवार दिवस

15-20 साल पहले ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ रहा करते थे। पहले के जमाने में जॉइंट फैमिली होना बेहद आम बात थी। लेकिन बदलते वक्त के साथ जॉइंट फैमिली कम होती गई और न्यूक्लियर फैमिली का चलन बढ़ता गया। अब कुछ लोग न्यूक्लियर फैमिली में भी नहीं रहना चाहते। ऐसे में परिवार के महत्व को लेकर लोगों में समझ डेवलप करने के लिए विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

जीवन के हर पड़ाव में परिवार एक अहम भूमिका निभाता है। जब शख्स का बुरा वक्त आता है, तब सिर्फ उसका परिवार ही उसके साथ खड़ा नजर आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। परिवार जो हम सबको समाज से जोड़ता है, उस परिवार के बिना जीवन जीना वाकई में बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकता है। आइए इस खास दिन के इतिहास के बारे में जानते हैं।

परिवार दिवस का इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1994 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस सेलिब्रेट किया गया था। लेकिन लगभग 5 साल पहले 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक बैठक में पहली बार परिवार के महत्व पर चर्चा की गई थी। 1993 में सामाजिक विकास आयोग और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद द्वारा प्रस्तुत सिफारिशों के आधार पर हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

2025 की थीम

क्या आप जानते हैं कि हर साल अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के लिए एक थीम तय की जाती है? पिछले साल यानी 2024 में ‘परिवार और जलवायु परिवर्तन’ अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम थी। आइए इस साल की थीम के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 की थीम है- परिवार बिना जीवन जीना असंभव है।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *