
मुंबई पुलिस में अभी 5 जॉइंट कमिश्नर हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस में अब एक नया जॉइंट कमिश्नर नियुक्त होगा, जो कि छठा ऐसा पद होगा। एक अधिकारी ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस का यह छठा जॉइंट कमिश्नर खुफिया जानकारी (intelligence gathering) जुटाने और स्लीपर सेल्स (sleeper cells) पर नजर रखने का काम देखेगा। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव के बाद लिया है।
मुंबई पुलिस में होते थे 5 जॉइंट कमिश्नर
बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस में 5 जॉइंट कमिश्नर थे, जो कानून-व्यवस्था, क्राइम, प्रशासन, ट्रैफिक और आर्थिक अपराध के लिए जिम्मेदार थे। अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई में खुफिया जानकारी जुटाने का काम स्पेशल ब्रांच करती है, जिसका नेतृत्व एक एडिशनल कमिश्नर (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रैंक) करता है। यह अधिकारी जॉइंट कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) को रिपोर्ट करता है। अब स्पेशल ब्रांच का नेतृत्व एक जॉइंट कमिश्नर करेगा, जो इंस्पेक्टर-जनरल रैंक का होगा।’
खुफिया जानकारी जुटाने में मिलेगी मदद
अधिकारी ने बताया कि स्पेशल ब्रांच शहर के हर घटनाक्रम पर नजर रखती है, खुफिया जानकारी इकट्ठा करती है और स्लीपर सेल्स व आतंकी समर्थकों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है। नई व्यवस्था के तहत, स्पेशल ब्रांच का जॉइंट कमिश्नर सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करेगा और जॉइंट कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) के साथ भी समन्वय बैठाकर काम करेगा। अधिकारी ने कहा, ‘इससे खुफिया जानकारी जुटाने और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समय पर जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।’
‘स्पेशल ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर का पद खाली’
अधिकारी ने बताया कि अभी स्पेशल ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर का पद खाली है और इसे एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) संभाल रहे हैं। माना जा रहा है कि यह कदम यह कदम मुंबई पुलिस की खुफिया व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम साबित होगा। (पीटीआई)