किसान के बेटे ने ब्रिटेन में कर दिया कमाल, मिर्जापुर के राज मिश्रा बने वेलिंगबोरो शहर के मेयर


ब्रिटेन में वेलिंगबोरो शहर मेयर बने राज मिश्रा
Image Source : SOCIAL MEDIA
ब्रिटेन में वेलिंगबोरो शहर मेयर बने राज मिश्रा

लंदन: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक किसान के बेटे को ब्रिटेन के वेलिंगबोरो शहर का नया मेयर चुना गया है। वेलिंगबोरो ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित है। उन्हें इस महीने की शुरुआत में स्थानीय नगर पार्षद चुना गया था। राज मिश्रा (37) छह मई को हुए स्थानीय चुनाव में शहर के विक्टोरिया वार्ड से निर्वाचित हुए थे और मंगलवार को नगर परिषद की वार्षिक बैठक में वेलिंगबोरो के पांचवें मेयर चुने गए।

मिर्जापुर में खुशी की लहर

राज के मेयर चुने जाने की खबर से मिर्जापुर में उनके मित्रों और परिवार के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। मिश्रा ने एक बयान में कहा, “वेलिंगबोरो के मेयर के रूप में सेवा करना सम्मान की बात है। मैं एक जीवंत, समावेशी और समृद्ध समुदाय के लिए सभी निवासियों के साथ मिलकर काम करने की खातिर प्रतिबद्ध हूं। हम सब मिलकर अपने शहर के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे।” 

राज मिश्रा के बारे में जानें

राज मिश्रा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मुन्ना लाल मिश्रा किसान हैं राज 9 भाइयों और बहनों में छठे नंबर पर हैं। राजकुमार की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली अभिषेकता मिश्रा से हुई है, उनकी पत्नी इंजीनियर है, उनके 2 बच्चे हैं।

पढ़ाई करने गए थे लंदन 

राज मिश्रा 6 साल पहले एमटेक की पढ़ाई करने लंदन गए थे। वहां उन्होंने ना केवल पढ़ाई पूरी की बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई। अब राज को वेलिंगबोरो शहर का नया मेयर चुना गया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

इटली की PM मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे अल्बानिया के प्रधानमंत्री, जोड़े हाथ; वायरल हुआ VIDEO

जारी रहेगी जंग! जानें रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता 2 घंटे से भी कम समय में क्यों हुई खत्म

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *