दिल्ली: शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकने से हड़कंप, MCD ने खाली कराई बिल्डिंग; देखें VIDEO


इमारत झुकने से मचा हड़कंप।
Image Source : ANI
इमारत झुकने से मचा हड़कंप।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शाहदरा के बिहारी कॉलोनी में स्थित एक इमारत झुक गई है। यह इमारत चार मंजिला है, जिसमें काफी लोग रहते थे। वहीं इमारत झुकने से हड़कंप मच गई। सूचना मिलते ही MCD के अधिकारियों ने इमारत के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। वहीं इस इमारत को खाली भी करवाया जा रहा है।

जर्जर इमारतों पर एमसीडी की कार्रवाई

वहीं शाहदरा साउथ जोन एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एमसीडी ऐसी सभी इमारतों पर कार्रवाई कर रही है जो 5-6 मंजिला हैं और झुकी हुई हैं या जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। ऐसी इमारतें लोगों की जान और संपत्ति के लिए खतरा बन सकती हैं। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।” 

इमारत को कराया गया खाली

उन्होंने आगे कहा, “इसी सिलसिले में बिहारी कॉलोनी में मौजूद यह 4 मंजिला इमारत थोड़ी झुकी हुई है। इसका सर्वे किया गया और रात में ही इमारत को खाली करा लिया गया। इमारत को सील करना है या गिराना है, यह अधिकारी तय करेंगे। उक्त इमारत से सटी इमारतों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है, ताकि उन्हें खाली कराया जा सके।”

इमारत को रोकने के लिए लगाई बल्लियां

वहीं घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में देखा गया कि झुकी हुई इमारत को अस्थायी रूप से सहारा देने के लिए बल्लियों का उपयोग किया गया। फर्श बाजार पुलिस थाने से पुलिस की एक टीम को नजर रखने के लिए मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम सभी से इस क्षेत्र से दूर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी इमारत की जांच कर रहे हैं और इमारत पर खाली करने का नोटिस भी चिपका दिया गया है।” बता दें कि दिल्ली में जर्जर इमारतों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में आए दिन इमारतों के गिरने के मामले सामने आते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *