प्यार में धोखा: BF ने किया चीट और पति ने भी तोड़ा दिल, एक्ट्रेस ने पैसों के चक्कर में लिया शॉर्टकट और तबाह हो गया करियर


Mahima Chaudhry
Image Source : INSTAGRAM
महिमा चौधरी

बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी भी फिल्मी कहानियों की तरह हो जाती है। प्यार, इजहार और तकरार के बीच प्यार के गुलाब मुरझा जाते हैं। बॉलीवुड की एक हीरोइन भी ऐसी रहीं हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से खूब तारीफें बटोरीं और टॉप हीरोइन्स में अपनी जगह बनाई। अपनी खूबसूरती के साथ दमदार एक्टिंग से लोगों की तारीफें बटोरीं लेकिन प्यार में मिले धोखे ने करियर को तबाह कर दिया। इतना ही नहीं हीरोइन को प्यार में इतने धोखे मिले की जिंदगी के अनुभव तक कड़वे हो गए। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की। महिमा को पहले बॉयफ्रेंड ने चीट किया और फिर पति ने भी झगड़ा कर अपनी राह अलग कर ली। पैसों की तंगी से जूझती हुई महिमा ने सिंगल मदर होकर अपनी बेटी को बड़ा किया। इतना ही नहीं महिमा ने पैसों के लिए शॉर्टकट लिया और इसी से उनके करियर की चाल बिगड़ गई। 

शाहरुख खान के साथ किया डेब्यू

बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 1997 में आई फिल्म ‘परदेस’ से अपने करियर की शुरुआत की। पहली ही फिल्म से महिमा ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली। इसके बाद महिमा ने ‘दाग द फायर’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’ और ‘दीवाने’ जैसी फिल्मों में काम कर खूब तारीफें बटोरी। महिमा ने अपने करियर की शुरुआत के चंद साल में ही अपनी जगह बना ली। जब महिमा अपने करियर के पीक पर थीं तो उनकी मुलाकात हुई टेनिस के स्टार खिलाड़ी लियेंडर पेस से। लियेंडर भी अपने करियर के चरम पर थे और दोनों को प्यार हो गया। कुछ साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे और खूब सुर्खियां बटोरते रहे। लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। लिएंडर का इसी दौरान रिया पिल्लाई के साथ रिश्ता बन गया। महिमा ने खुद ही लिएंडर को एक बार चीट करते हुए पकड़ लिया और दोनों के रिश्ते का अंत हो गया। इस ब्रेकअप ने महिमा को काफी दुख पहुंचाया। 

भाई के दोस्त से रचाई शादी

इस रिश्ते के खत्म होने के बाद महिमा ने अपनी जिंदगी में काफी दुख झेले और कुछ समय बाद अपने भाई के दोस्त बॉबी मुखर्जी के संपर्क में आईं। बॉबी कोलकाता के आर्किटेक्ट थे और दोनों की दोस्ती हुई और दोनों डेट करने लगे। कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद महिमा ने बॉबी से शादी करने का फैसला लिया और साल 2006 में शादी रचा ली। दोनों ने सीक्रेट सेरेमनी में शादी रचाई और इसकी कानों कान किसी को खबर नहीं लगी। लेकिन कुछ ही समय बाद जब महिमा का बेबी बंप दिखने लगा तो उन्हें अपनी शादी की जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ी। महिमा ने एक बेटी को भी जन्म दिया। लेकिन पेरेंट्स बनने के कुछ समय बाद ही महिमा और बॉबी के रिश्ते में भी खटास आने लगी। एक बार फिर महिमा की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। महिमा और बॉबी अलग-अलग रहने लगे और अपनी बेटी को महिमा ने सिंगल मदर के तौर पर बड़ा किया। 

पैसों की तंगी के चलते लिए शॉर्टकट

बॉबी के साथ रिश्ते खराब होने की वजह से महिमा का करियर भी प्रभावित हुआ। इस दौरान अपना घर चलाने के लिए महिमा ने  पैसे कमाने का शॉर्टकट अपनाया और रिबन्स काटना, उद्घाटन करना और दूसरे समारोह में हिस्सा लेना शुरू किया। लेकिन यही शॉर्टकट महिमा के करियर के लिए बुरा फैसला साबित हुआ। महिमा ने खुद इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। महिमा ने बताया था कि मुझे ईवेंट्स में पैसे तो मिल रहे थे लेकिन ये मेरे करियर के लिए बहुत बुरा साबित हुआ और मुझे फिल्में मिलना बंद हो गईं। 2010 के दशक में महिमा को काफी कम काम मिला। हालांकि महिमा अब एक बार फिर पर्दे पर सक्रिय हो गई हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘नादानियां’ में महिमा ने फिर से वापसी की थी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *