‘बलराम’ बनकर मिली नई पहचान, ‘श्री कृष्णा’ का ये एक्टर था नामी क्रिकेटर, एक हादसे ने बदल दी तकदीर


Deepak Deulkar
Image Source : INSTAGRAM
दीपक देऊलकर।

रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ के साथ-साथ उनका दूसरा हिट सीरियल ‘श्री कृष्णा’ भी दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ गया। 90 के दशक में प्रसारित इस सीरियल ने हर एक अभिनेता को उनके निभाए गए किरदारों में अमर बना दिया। भगवान कृष्ण के रूप में सर्वदमन डी. बनर्जी और उनके बड़े भाई बलराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपक देऊलकर हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में बस गए। दीपक देऊलकर हमेशा से एक एक्टर नहीं थे, उन्होंने अभिनय से पहले अलग करियर को चुना। अब एक्टर कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।

ऐसे खत्म हुआ क्रिकेट करियर

रामानंद सागर के ‘श्री कृष्णा’ सीरियल में भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार अभिनेता दीपक देऊलकर ने निभाया था। दीपक देऊलकर ने कई टीवी शो में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘कृष्णा’ से ही मिली थी। आज भी लोग उन्हें बलराम के रूप में याद करते हैं। ये आपको हैरानी होगी कि दीपक देऊलकर क्रिकेट में भी माहिर थे। वह मुंबई की अंडर-19 क्रिकेट टीम के सफल स्पिन गेंदबाज रहे हैं। यदि दीपक अभिनेता नहीं होते तो वह क्रिकेट के मैदान पर ही होते, लेकिन एक दुखद घटना ने उनकी क्रिकेट यात्रा को समाप्त कर दिया। एक मैच के दौरान गेंद उनके हाथ में जोर से लगी और उनकी उंगली टूट गई, जिससे उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

Deepak Deulkar

Image Source : INSTAGRAM

दीपक देऊलकर।

अब करते हैं ये काम

दीपक देऊलकर अब अभिनय की दुनिया में ही सक्रिय हैं, हालांकि वह हिंदी फिल्मों और टीवी में नजर नहीं आते। वे मराठी सिनेमा और टीवी शो में काम कर रहे हैं। उन्हें खास पहचान तब मिली, जब उन्होंने मराठी शो ‘लेक लड़की या घरची’ में महादेव का किरदार निभाया। इसके अलावा दीपक एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं और उन्होंने फिल्म ‘साद’ की कहानी लिखी थी। इसके अलावा दीपक देऊलकर मराठी म्यूजिक चैनल ‘संगीत मराठी’ के हेड भी हैं। उन्होंने ‘स्ट्रॉबेरी प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी में सीईओ के तौर पर भी कार्य किया। दीपक देऊलकर की शादी मराठी टीवी की मशहूर अभिनेत्री निशिगंधा वाड से हुई है, जो कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *