मच्‍छर के काटते ही दुल्हन हो जाती है खून की प्यासी, कान्स में धूम मचा चुकी है ये डार्क कॉमेडी, अब इस दिन होगी रिलीज


Sister Midnight
Image Source : INSTAGRAM
राधिका आप्टे।

साल 2024 में बनी राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ इन दिनों चर्चा में है। बीते साल इसे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया था। इस फिल्म को गोल्डन कैमरा नॉमिनेशन मिला और डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में भी इसने जगह बनाई। इसके बाद ये फिल्म BAFTA अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई। अब लगभग एक साल बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। करण कंधारी ने ही इसकी कहानी लिखी है, जबकि एलेस्टेयर क्लार्क, अन्ना ग्रिफिन और एलन मैकएलेक्‍स ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राधिका आप्टे लीड रोल में हैं और उनके साथ अशोक पाठक, छाया कदम, स्मिता तांबे और नव्या सावंत प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कान फिल्म फेस्टिवल और BAFTA के अलावा, ‘सिस्टर मिडनाइट’ को ब्रिटिश इंडिपेंडेंट फिल्म अवार्ड (BIFA) में भी नॉमिनेशन मिला है। इसके अलावा ऑस्टिन के फैंटास्टिक फेस्ट में इसने ‘नेक्स्ट वेव’ कैटेगरी में अवॉर्ड जीता। 110 मिनट की इस फिल्म को विदेशी दर्शकों और समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया है। करण कंधारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 मई 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक नई नवेली दुल्हन की है जिसका पती पूरी तरह निकम्मा है।

ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी उमा (राधिका आप्टे) के जीवन पर आधारित है, जो अपने पति गोपाल (अशोक पाठक) के साथ एक छोटे से कमरे में मुंबई में नए जीवन की शुरुआत करती है। गोपाल बिना पैसे और राशन के अक्सर गायब हो जाता है और उमा की जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है। पड़ोसी शीतल (छाया कदम) की मदद से वह खाना बनाना सीखती है। अब आते हैं कहानी के असल ट्विस्ट पर, कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब वह एक शादी में जाती है और मच्छर के काटने से उसे रहस्यमय बीमारी हो जाती है। 

होने लगते हैं शरीर में बदलाव

इसके बाद उमा को जानवरों के खून की लालसा होने लगती है। उसका रूप रंग भी बदलने लगता है। इस बदलाव से उमा को डर और परेशानी दोनों सताती हैं। अब उसके पास दो ही विकल्प होते हैं या तो वह इस बदलाव को स्वीकार करे या फिर खुद को खत्म कर ले। ऐसे में उमा की लाइफ में क्या नया मोड़ आएगा इसके लिए तो आपको ये दिलचस्प कहानी देखनी होगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *