‘मौत से एक रात पहले’, दिव्या भारती की को-एक्ट्रेस ने सुनाया दर्दनाक किस्सा, हैरान कर देगा नया खुलासा


Divya Bharti
Image Source : INSTAGRAM
दिव्या भारती

अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय अभिनेत्रियों में से एक दिव्या भारती ने मुंबई में अपने पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी की खिड़की से गिरकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था। महज 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी। ‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना’ और ‘दिल आशना है’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर दिव्या भारती की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आज तक इस बारे में कई अटकलें लगाई जा चुकी हैं। हालांकि, अभिनेत्री की मौत के पीछे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। एक समय ऐसा भी था जब उनके पति, निर्माता साजिद नाडियाडवाला पर भी आरोप लगे थे। लेकिन, उन्होंने इन सभी खबरों को अफवाह बताया।

दिव्या भारती की मौत के पीछे किसका था हाथ

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए दिव्या भारती की सह-कलाकार गुड्डी मारुति ने भी उनकी दुखद मौत से पहले अभिनेत्री के जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताई है। साथ ही दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ हत्या के दावों को भी नकार दिया है। गुड्डी मारुति ने खुलासा किया कि दिव्या भारती एक अच्छी लड़की थी। लेकिन, कुछ गड़बड़ था जो हर दिन ऐसे जीती थी जैसे कि यह उसका आखिरी दिन हो। उस मनूस रात को याद करते हुए बताया कि कैसे दिव्या भारती अपनी मौत से ठीक एक रात पहले दुखी थीं। गुड्डी मारुति ने कहा, ‘उस समय, वह साजिद नाडियाडवाला से मिल रही थीं। यह वह समय था जब हम शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे। 5 अप्रैल की रात को उनकी मृत्यु हो गई और 4 अप्रैल को मेरा जन्मदिन। इसलिए, हम सभी एक साथ पार्टी कर रहे थे। गोविंदा, दिव्या, साजिद और हमारे कुछ दोस्त भी थे। वह पार्टी में ठीक थी, लेकिन मुझे लगा कि वह थोड़ी उदास थी। उसे आउटडोर शूट के लिए जाना था, लेकिन वह नहीं जाना चाहती थी।’

दिव्या भारती की कैसे हुई मौत?

गुड्डी मारुति ने यह भी बताया कि दिव्या भारती को ऊंचाई से डर नहीं लगता था। उन्होंने एक घटना के बारे में बताया, जिसमें जुहू की एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहने वाली दिव्या ने एक बार उनका नाम चिल्लाया था, जब गुड्डी मारुति आइसक्रीम की दुकान पर जा रही थीं। जब गुड्डी मारुति ने ऊपर देखा तो उन्होंने दिव्या भारती को अपने पैरों को नीचे लटकाए हुए पैरापेट पर बैठे देखा। गुड्डी मारुति ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि वो ऐसे न बैठे क्योंकि वह वहां से गिर सकती थी।’ उन्होंने मुझसे कहा, ‘कुछ नहीं होगा।’ उन्हें ऊंचाई से डर नहीं लगता था। मैं उन्हें देखकर ही डर गई थी।’ दिव्या भारती के अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने की दुखद रात के बारे में बात करते हुए, गुड्डी मारुति ने खुलासा किया कि अभिनेत्री बस यह देखने के लिए नीचे देख रही थीं कि उनके पति साजिद नाडियाडवाला की कार आई है या नहीं। इस दौरान दिव्या भारती ने अपना संतुलन खो दिया और गिर गईं। डिजाइनर नीता लुल्ला भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने दिव्या भारती को गिरते देखा था। गुड्डी मारुति ने बताया, ‘उसकी मम्मी का हाल बुरा था। साजिद जैसे… चला गया था। उसकी हालत बहुत खराब थी। घटना के समय वह घर पर भी नहीं था।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *