28 साल की एक्ट्रेस को मिला मां का रोल, बौखला गईं हसीना, टीवी शो को कहा अलविदा


Hiba Nawab
Image Source : INSTAGRAM
हिबा नवाब ने ‘झनक’ को कहा अलविदा

टेलीविजन की दुनिया में मां का किरदार निभा कई एक्ट्रेसेस आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। रुपाली गांगुली, दिशा वकानी, दिव्यांका त्रिपाठी और स्मृति ईरानी भी उन्हीं एक्ट्रेस में से है, जिन्होंने ऑनस्क्रीन मां का रोल प्ले खूब नेम फेम कमाया है। लेकिन, कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने मां के रोल निभाने के लिए साफ-साफ मना कर दिया। आज हम उसी 28 साल की टीवी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया। इन दिनों टीवी शो ‘झनक’ अपनी लीड एक्ट्रेस के कारण सुर्खियों में हैं। जी हां, महीनों से अफवाहें उड़ रही थी कि झनक पॉपुलर सीरियल को अलविदा कहने वाली है। अब इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए हिबा नवाब ने खुलासा कर दिया है कि वह अब ‘झनक’ का हिस्सा नहीं है और बताया कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा।

28 की उम्र में मां बनना मंजूर नहीं

हिबा नवाब अब ‘झनक’ में नहीं दिखाई देगी। शो में लीप आने और नए लीड्स को पेश करने की खबरों के बाद, एक्ट्रेस ने इस टीवी सीरियल को अलविदा कहने का फैसला किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कि वो मां का किरदार निभाने में कंफर्टेबल नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘शो में लीप के बाद ऐसा होगा, ये तो हमें पता था, लेकिन पुष्टि कुछ दिन पहले ही हुई। उन्होंने कहा कि मैं अपनी उम्र के किसी शख्स की मां का किरदार निभाने में कंफर्टेबल नहीं हूं।’ हिबा ने आगे कहा, ‘लीप के बाद झनक और अनिरुद्धा की बेटी अर्शी बड़ी हो जाएगी। कहानी उसके इर्द-गिर्द घूमेगी तो ऐसे में मेरी उम्र के किसी एक्टर को कास्ट किया जाएगा। मैं अपनी उम्र के किसी एक्टर की मां का किरदार कैसे निभा सकती हूं?’

हिबा नवाब इस रोल से हुईं मशहूर

हिबा नवाब सब टीवी के शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ में इलाइची के किरदार से घर-घर में मशहूर हो गईं। उसके बाद वो ‘झनक’ सीरियल में नजर आईं।  उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2008 में एक बाल कलाकार के रूप में ‘Sssh…फिर कोई है’ से की थी। हिबा नवाब ने 2013 में ‘क्रेजी स्टुपिड इश्क’ में लीड रोल प्ले किया था, जिसमें उन्होंने अनुष्का अटवाल की भूमिका निभाई थी। ‘तेरे शहर में’ और ‘वो तो है अलबेला’ जैसे शो में भी देखा जा चुका है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *