AC को कितने घंटे चलाने के बाद सर्विस कराना चाहिए? 90% लोग हैं इससे अनजान


AC, AC Service, Split AC, AC Summer Tips, AC Tips for cooling, Ac service near me, Ac service centre
Image Source : फाइल फोटो
सही समय पर एयर कंडीशनर की एसी सर्विस कराना जरूरी है।

एयर कंडीशनर अब धीरे-धीरे हर एक घर की बेसिक जरूरत बनता जा रहा है। फरवरी-मार्च की गर्मी में पंखे और कूलर से काम चल जाता है लेकिन, जब मई-जून और जुलाई की गर्मी की बात आती है तो ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशनर ही काम आते हैं। एसी की ठंडी हवा हमें तेज धूप वाली गर्मी से बड़ी राहत देती है। लेकिन ऐसे में अगर हमारा एसी खराब हो जाए तो बड़ी मुश्किल हो सकती है।  कई बार लोग एसी की सर्विसिंग को लेकर बड़ी लापरवाही और इसी वजह से महंगा एसी जल्द खराब भी हो जाता है। 

गर्मी के सीजन में एसी अच्छे से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है कि समय पर उसकी सर्विसिंग हो। अगर आप AC की सर्विसिंग में लापरवाही बरतते हैं तो इससे कूलिंग भी कम होती है और परफॉर्मेंस भी डाउन होने लगती है। गर्मियों के सीजन में कई बार एसी ब्लास्ट की खबरें भी सामने आती हैं इसकी एक बड़ी वजह भी समय पर सर्विसिंग नहीं कराना है। क्या आपको मालूम है कि कितने घंटे एसी चलाने के बाद इसकी सर्विस कराना जरूरी होता है। एसी चलाने वाले लगभग 99 प्रतिशत लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। 

कितने घंटे में AC की सर्विस करानी चाहिए

अगर आपने अपने घर पर एसी लगा रहा है और गर्मी में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको समय-समय पर इसकी देखभाल करते रहना चाहिए। अगर आप अच्छे से एसी की केयर करते हैं तो यह आपको भीषण गर्मी में भी बर्फ जमाने वाली ठंडी हवा देगा। अगर आप भीषण गर्मी से बचने के लिए कई घंटे तक एसी चला रहे हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। कंप्रेसर पर जोर पड़ने से यह कई बार ब्लास्ट तक हो जाता है। अगर आपको नहीं मालूम कि कितने घंटे एसी चलाने के बाद उसकी सर्विस करानी चाहिए तो बता दें कि करीब 600-700 घंटे चलने के बाद इसकी सर्विस करा लेनी चाहिए। 

गर्मी में AC चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. कभी भी एसी को 10-12 घंटे लगातार नहीं चलाना चाहिए। इससे कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ता है।
  2. अगर आपने 600 घंटे तक एसी को चला चुके हैं तो आपको बीच-बीच में गैस लीकेज को जरूर चेक करते रहना चाहिए।
  3. अगर आप एसी का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको समय पर फिल्टर क्लीन करते रहना चाहिए।
  4. AC के आउटडोर यूनिट को कभी भी ऐसी जगह पर न रखें जहां उस पर डायरेक्ट धूप पड़ रही है। 
  5. अगर आप चाहते हैं कि एसी चलाने पर बिल कम आए तो इसके आपको इसे 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Jio के प्लान्स की मची धूम, 336 दिन और 200 दिन वाले रिचार्ज ने Airtel की उड़ाई नींद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *