इरफान खान की हीरोइन से एल्विश यादव ने किया फ्लर्ट, लेकिन सारी महफिल लूट ले गईं भारती सिंह


Elvish Yadav And NImrat Kaur
Image Source : INSTAGRAM
एल्विश यादव और निमृत कौर

टीवी की दुनिया में टीआरपी के मामले में टॉप-10 में बने रहने वाले कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शैफ्स’ लोगों के मनोरंजन का बड़ा साधन है। यहां फिल्मी दुनिया के सितारों के साथ मस्खरी और चुलबुली बातों के साथ थोड़ी कॉमेडी लोगों को खूब भा रही है। एल्विश यादव और भारती सिंह के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार यहां शिरकत करते हैं और इस कथित क्लीन कॉमेडी का लुत्फ उठाते हैं। हाल ही में यहां इरफान खान की हीरोइन रहीं निमृत कौर इस शो में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यहां निमृत कौर के साथ एल्विश यादव ने ऐसा फ्लर्ट किया कि फैन्स खुश हो गए। लेकिन सारी महफिल भारती सिंह लूट ले गईं और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए तालियां बटोरती रहीं। आइये जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

निमृत कौर के साथ एल्विश की फ्लर्टिंग

लाफ्टर शेफ एक ऐसा शो है जहां एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स अपनी कुकिंग स्किल्स का जलवा दिखाते हैं। इसी दौरान अपनी हाजिरजवाबी और कॉमिक टाइमिंग के साथ फन मूमेंट्स भी कैद किए जाते हैं। लोगों को भी ये कॉमेडी पसंद आती है जिसका सबूत इसकी टीआरपी देती है। बीते हफ्ते की टीआरपी में ये शो टॉप-10 में रहा था। हाल ही में यहां इरफान खान के साथ ‘लंच बॉक्स’ और अक्षय कुमार के साथ ‘स्काईफोर्स’ जैसी फिल्में कर चुकीं हीरोइन निमृत कौर भी पहुंची थीं। यहां निमृत कौर के साथ एल्विश की फ्लर्टिंग भी देखी गई। यहां निमृत ने एल्विश को कहा कि मैंने पहली बार आपको स्माइल करते हुए देखा है। इसके जवाब में एल्विश ने भी कहा कि मैं हमेशा स्माइल करता हूं। लेकिन दोनों की इस बातचीत का अंदाज लोगों को खूब भाया और इसका मूमेंट वायरल रहा।

भारती सिंह ने लूट ली महफिल

एल्विश और निमृत के बीच हुई इस फ्लर्टिंग के बीच भारती सिंह भी मौजूद थीं और उनका भी सारा ध्यान इसी तरफ था। भारती सिंह ने भी इस मूमेंट पर अपनी कॉमिक टाइमिंग से मजेदार जवाब दिया और कहा ‘एल्विश भाई के आगे कोई फ्लर्ट कर सकता है क्या?’ भारती की इस कॉमिक टाइमिंग को देख लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दी। साथ ही कई लोगों ने भारती सिंह को कॉमिक टाइमिंग को लेकर भी खूब सराहा। बता दें कि टीवी की दुनिया के सितारे इन दिनों लाफ्टर शेफ्स में अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाते नजर आते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *