मंगलसूत्र पहनाते ही दूल्हे की हुई मौत, मंडप से उठी अर्थी, सुहागन बनाने से पहले विधवा हुई दुल्हन


groom bride
Image Source : INDIA TV
मंगलसूत्र पहनाने के दौरान दूल्हा-दुल्हन

कर्नाटक के बागलकोट के शादी के दौरान ही दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलसूत्र पहनाते ही दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। दुल्हे की उम्र महज 25 साल थी। इस घटना से दूल्हे और दूल्हन के परिवार के लोग सदमे में हैं। हालांकि, यह किसी युवा को हार्ट अटैक आने का पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ साल में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। 

अहम मौकों पर हार्ट अटैक की कई घटनाएं सामने आई हैं। गायक केके की मौत भी एक कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। इसके अलावा जिम में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। डांस करते हुए भी हार्ट अटैक की कई घटनाएं सामने आई हैं।

जामखंडी में हुई घटना

यह घटना शनिवार को जामखंडी कस्बे में हुई। यहां शादी समारोह चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। शादी समारोह में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलसूत्र बांधने के कुछ ही मिनट बाद दूल्हे प्रवीण को सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि माता-पिता दूल्हे को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

यह घटना युवाओं में दिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं एक और उदाहरण है। यह घटना सभी की चिंता बढ़ाने वाली है। फरवरी में मध्य प्रदेश में एक शादी के दौरान संगीत समारोह में डांस करते देते समय 23 वर्षीय युवती को दिल का दौरा पड़ा था और मंच पर ही उसकी मौत हो गई थी। पिछले साल दिसंबर में, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपने स्कूल में खेल प्रतियोगिता के लिए दौड़ने का अभ्यास करते समय एक 14 वर्षीय लड़के की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *