
रूपाली गांगुली
टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग रहने वाले शो अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बीते दिनों खूब सुर्खियों में रहीं। रूपाली की सौतेली बेटी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए और दोनों के बीच खूब झगड़ा देखने को मिला। लेकिन रूपाली पर लगे इन गंभीर आरोपों को लेकर उनके सीरियल अनुपमा के प्रोड्यूसर ने खुलकर बात की है। साथ ही इन आरोपों के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है। अनुपमा शो के प्रोड्यूसर राजन सैनी ने विक्की लालवानी को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन सैनी ने बताया कि जब कोई स्टार बन जाता है तो उस पर आरोप लगाना आसान होता है। साथ ही शौहरत की भी एक कीमत चुकानी पड़ती है।
रूपाली गांगुली पर लगे आरोपों पर बोले प्रोड्यूसर
हाल ही में एक इंटरव्यू में राजन शाही से रूपाली गांगुली के खिलाफ इन आरोपों के बारे में पूछा गया। जवाब में उन्होंने मजाक में कहा कि अभिनेत्री हर चीज के लिए जिम्मेदार है, यहां तक कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक या सामाजिक मुद्दों के लिए भी। ‘क्योंकि जो होता है वह यह है कि वह बहुत आसान लक्ष्य है। मुझे ऐसा ही लगता है… एक प्रसिद्धि के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ती है।’ निर्माता का मानना था कि स्मृति ईरानी के बाद रूपाली टीवी में सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक थी। साथ ही ये भी बताया कि लोगों ने केवल इसलिए आरोप लगाए कि उन्हें इसके बदले में पॉपुलरिटी मिली।
हर इंसान में होते हैं अच्छे और बुरे गुण
राजन शाही ने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता और हर किसी के अपने अच्छे और बुरे गुण होते हैं। उन्होंने कहा कि डेली सोप करते समय प्यार और असहमति दोनों होते हैं। इससे पहले समर की भूमिका निभाने वाले पारस कलनावत ने शो से अपने चौंकाने वाले निकास के लिए सुर्खियां बटोरीं। रूपाली गांगुली के साथ काम करना कितना मुश्किल था, इस पर अभिनेता की टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए शाही ने कहा, ‘पुल के नीचे बहुत पानी बहता है। वह एक बच्चा है।’