निवेशकों के भरोसे पर रिलायंस उतरा खरा, फिर बताया- क्यों वह शेयर मार्केट का बेताज बादशाह?


Share Market

Photo:FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,876.12 अंक या 3.61 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 4.2 प्रतिशत की शानदार तेजी रही है। शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल के पिछे ​हैवीवेट शेयर रिलायंस का अहम रोल रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,06,703.54 करोड़ रुपये बढ़कर 19,71,139.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आपको बता दें कि पिछले एक महीने में रिलायंस का शेयर 12.30% उछला है। वहीं, बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके चलते रिलांयस के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ। 

3.35 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। वहीं भारती एयरटेल के मूल्यांकन में गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा। 

आईसीआईसीआई बैंक में आया उछाल 

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 46,306.99 करोड़ रुपये बढ़कर 10,36,322.32 करोड़ रुपये रही। टीसीएस ने सप्ताह के दौरान 43,688.4 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार मूल्यांकन 12,89,106.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 34,281.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,365.49 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 34,029.11 करोड़ रुपये बढ़कर 14,80,323.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 32,730.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,658.67 करोड़ रुपये रही। 

एयरटेल ने कराया नुकसान 

आईटीसी का मूल्यांकन 15,142.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,115.06 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 11,111.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,06,696.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 11,054.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,59,437.68 करोड़ रुपये हो गया। इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 19,330.14 करोड़ रुपये घटकर 10,34,561.48 करोड़ रुपये रह गई। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *