राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान का कहर, झालावाड़ में पेड़ गिरे-घर टूटे, मां और बेटी घायल


Jhalawar
Image Source : INDIA TV
झालावाड़ में आंधी-तूफान से भारी नुकसान

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में जारी भीषण गर्मी के बीच राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जगह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 27 मिलीमीटर वर्षा झालरापाटन (झालावाड़) में दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर (46.0 डिग्री सेल्सियस) में दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। 

झालावाड़ सहित कई कस्बो में आंधी के साथ आई बारिश ने तबाही मचाई। मोटर गेराज इलाके में तेज आंधी व बारिश से मकान की छत गिर गई। इस हादसे में मां-बेटी घायल हो गईं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्षेत्र में तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए। हाइवे के किनारे लगे होर्डिंग और टीनशेड भी धाराशायी हो गए। इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

मंदिर का पीपल गिरा

झालावाड़ में आंधी-तूफान के चलते एक मंदिर का सालों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। हालांकि, इस हादसे में पुजारी को कोई चोट नहीं आई। उनका परिवार भी सुरक्षित है, लेकिन भारी भरकम पेड़ गिरने से मंदिर परिसर को नुकसना हुआ है। एक घर की छत में पेड़ गिर गया। इससे घर की छत पूरी तरह से नष्ट हो गई। सड़क किनारे बने अस्थायी निवासों और दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

पेड़ गिरने से बिजली का तार टूटी

 मौसम के इस अचानक बदले मिजाज ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया वर्षों पुराने पीपल और नीम के पेड़ धराशायी हो गए, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। भवानीमंडी के कालेश्वर मंदिर के पास स्थित प्राचीन पीपल का विशालकाय वृक्ष तेज हवा के झोंकों से टूटकर 11 केवी विद्युत लाइन पर जा गिरा, जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और क्षेत्र में अंधेरा छा गया।  पचपहाड़ के गणेश बाग में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिरने से एक मकान की दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाबा चौराहा से इंदिरा कॉलोनी मार्ग पर एक नीम का पेड़ टूटकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बिजली के तार टूटने की खबरें भी सामने आई हैं। बिजली विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं।

अब कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो से तीन दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। इसी तरह बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिलों में 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने एवं कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। राज्य के उत्तरी भागों में 19 और 20 मई को कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है।

(झालावाड़ से अनीस की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *