
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप उपलब्ध करा रही है। हालांकि, जब इसकी जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्या हो रहा दावा?
व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार स्टूडेंट्स को मुफ्त लैपटॉप उपलब्ध करा रही है। व्हाट्सएप मैसेज में लिखा है, “अर्जेंट, भारत सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देकर शिक्षा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रही है। इसलिए यदि आप भारत सरकार के मुफ्त लैपटॉप के तहत मुफ्त लैपटॉप प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस https://education.gov.in@tinyurl.com /IndiaFreeLaptop-413 आधिकारिक साइट पर जाकर पात्रता की जांच कर सकते हैं।”
फैक्ट चेक में ये जानकारी आई सामने
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया। पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह मैसेज फर्जी है जिसे व्हाट्सएप प्रसारित किया जा रहा है और इसका यूआरएल धोखाधड़ीपूर्ण है। पाआईबी ने फैक्ट चेक में पाया कि व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है और सरकार मुफ़्त लैपटॉप नहीं दे रही है। लोगों को सलाह दी जाती है कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करें! ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी गलत और भ्रामक सूचनाओं से हमेशा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या द टेलीग्राफ ने पाकिस्तानी एयरफोर्स को बताया निर्विवाद राजा, फर्जी है वायरल पोस्ट