खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना


four children died in car
Image Source : SOCIAL MEDIA
कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक कार के अंदर बंद हो जाने के कारण दम घुटने से 4 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घर के बाहर खेल रहे बच्चे वहां मौजूद एक कार में रविवार दोपहर करीब 12 बजे घुसे थे। इसके बाद वे बाहर नहीं निकल पाए, क्योंकि बच्चों के अंदर प्रवेश करने के बाद कार के दरवाजे अपने आप बंद हो गए थे। उन्होंने कहा, ऐसा लगता ​है कि बच्चों के कार में घुसने के बाद वाहन का ‘ऑटो-लॉक सिस्टम’ चालू हो जाने के कारण वे अंदर फंस गए।

कार में बेसुध पड़े बच्चों को देख महिला ने मचाया शोर

घटना द्वारपुडी गांव की है। बच्चों के शव 6 घंटे बाद रविवार शाम छह बजे बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि वहां से गुजर रही एक महिला ने कार के शीशे में देखा और पाया कि बच्चे अंदर बेसुध पड़े हैं, जिसके बाद उसने शोर मचाया। पुलिस के अनुसार, मालिक ने घर के पास जगह की कमी के कारण कार को गांव के बाहरी इलाके में पार्क किया था। पुलिस ने बताया कि खेलते-खेलते बच्चों का ध्यान खाली वाहन पर गया। चारों बच्चों ने कार का ताला खुला पाया, उसके बाद दरवाजा खोला और अंदर चढ़ गए। उस समय सड़क पर कोई और मौजूद नहीं था।

गलती से कार में हुए लॉक

पुलिस के मुताबिक, एक लड़का कथित तौर पर पहले बेहोश हुआ और फिर उसकी मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को शायद गर्मी और ऑक्सीजन की कमी के कारण घबराहट हुई होगी, जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में चाइल्ड लॉक नहीं था। पुलिस को संदेह है कि बच्चों ने गलती से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को चालू कर दिया, जिससे वे अंदर बंद हो गए।

मासूमों की पहचान

मृत बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई-

  • उदय (8 साल)
  • चारुमति (8 साल)
  • करिश्मा (6 साल)
  • मनस्वी (6 साल)

2 सगे भाई-बहन थे

विशाखापत्तनम में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद गांव लौटे कार के मालिक ने 2 दिन पहले एक संकरी गली में कार पार्क की थी। पुलिस के मुताबिक, वाहन को जब्त कर लिया गया और तकनीकी मूल्यांकन के लिए इसे कार निर्माता के पास भेजा जाएगा। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 304 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए और बाद में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि चार बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे, जबकि दो अन्य बच्चे अलग-अलग परिवारों से थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सुनसान जगह पर लोगों ने सुनी महिला के चीखने की आवाज, पास जाकर देखा तो उड़े होश; पुलिस भी उलझी

मुंबई में खौफनाक कांड: मां के बॉयफ्रेंड ने ढाई साल की बेटी से किया रेप, सच जान हैरान रह गई पुलिस

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *