जब आमिर खान के चलते छिनी ‘तारक मेहता…’ के चालू पांडे की नौकरी, पहले की तारीफ, फिर फिल्म से कराया बाहर


Daya Shankar Pandey
Image Source : INSTAGRAM
दया शंकर पांडे ने लगान और गंगाजल जैसी फिल्मों में काम किया है।

एक्टर दया शंकर पांडे लंबे समय से टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘चालू पांडे’ का किरदार निभा रहे हैं और इस किरदार के जरिए खूब तारीफें भी बटोर रहे हैं। ‘तारक मेहता…’ से पहले दया शंकर पांडे कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल’, शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेश’ और आमिर खान की ‘लगान’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। इस बीच दया शंकर पांडे ने खुलासा किया एक बार आमिर खान के चलते उनकी नौकरी चली गई थी और जब सुपरस्टार के कारण उनकी नौकरी गई, वह उन्हें कोई खलनायक लग रहे थे।

आमिर खान की ‘अकेले हम अकेले तुम’ में काम कर रहे थे दया शंकर पांडे

दया शंकर पांडे ने फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। इसी दौरान उन्होंने आमिर खान और उनकी फिल्म से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया और बताया कि कैसे सुपरस्टार के चलते उन्हें एक फिल्म से हाथ धोना पड़ गया था। उन्होंने आमिर खान के इस कदम के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। दया शंकर पांडे को ‘अकेले हम अकेले तुम’ में काम मिला था, लेकिन आमिर को लगा कि वह बेहतर डिजर्व करते हैं, इसलिए उन्होंने दया शंकर का पैकअप करवा दिया।

जब दया शंकर पांडे के पास नहीं था काम

इस बारे में बात करते हुए दया शंकर पांडे कहते हैं- ‘मेरे पास काम नहीं था। मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मेरे परिवार ने भी मेरा साथ देने से मना कर दिया था, लेकिन मैंने सोचा कि मैं खुद ही पैसे कमा लूंगा। मैंने फिल्म’ अकेले हम अकेले तुम’ के सहायक निर्देशक (एडी) से कहा था कि वह मुझे कोई भी संभव भूमिका दे दें और इसलिए उन्होंने मुझे उस फिल्म में 12 दिन का काम दिलवाया और मुझे 2000 रुपये प्रतिदिन मिल रहे थे।’

आमिर ने दया शंकर पांडे की काम से करा दी छुट्टी

दया शंकर पांडे आगे बताते हैं कि आमिर उन्हें पहले से जानते थे क्योंकि उन्होंने ‘बाजी’ में सुपरस्टार के साथ पहले ही काम किया था, इसलिए आमिर को पता था कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं। उन्होंने बताया कि जब भी सेट पर आमिर होते थे, वह उनसे बचने की कोशिश करते थे, ताकि कोई उन्हें नोटिस न करे। हालांकि, एक दिन आमिर ने उन्हें देख ही लिया और पूछा कि वह वहां क्या कर रहे हैं। जब पांडे ने उन्हें बताया कि वह एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं, तो आमिर ने तुरंत मंसूर खान और एडी से कहा कि उन्हें ‘बर्बाद न करें’ और जोर देकर कहा कि वह एक ‘बहुत अच्छे अभिनेता’ हैं।

अंदर से आमिर खान विलेन लग रहा था- दया शंकर पांडे

पांडे कहते हैं कि वह उस समय कोई तारीफ नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें बस हर दिन पैसे कमाना था। अभिनेता ने बात जारी रखते हुए कहा- ‘अंदर से ना मुझे आमिर खान विलेन लग रहा था। मैंने कहा ओके। मुझे पैक अप करा दिया और बाद में लगान में काम दिलाया और यही नहीं, ‘गुलाम’ में भी एक महत्वपूर्ण रोल के लिए सिफारिश की।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *