ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’


Jyoti Malhotra
Image Source : TRAVEL WITH JO/YOUTUBE/VIDEO SCREENGRAB
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

चंडीगढ़: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में चर्चा में है। उसको लेकर हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ​​ज्योति मल्होत्रा ​​को अपनी संपत्ति के रूप में विकसित कर रही थीं। गौरतलब है कि ज्योति को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने ज्योति के बारे में क्या बताया?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान वह (ज्योति) कथित तौर पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी। 

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि मल्होत्रा ​​के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी ऐसी कोई भी जानकारी नहीं थी, जिसके बारे में इस समय कहा जा सके कि वह उसे साझा कर सकती थी। लेकिन वह सीधे पीआईओ के संपर्क में थी। उन्होंने ये बात हरियाणा के हिसार में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कही। 

एसपी ने कहा कि निश्चित रूप से, वे (पाकिस्तान) उसे एक संपत्ति के रूप में विकसित कर रहे थे। वह अन्य यूट्यूबरों और प्रभावशाली लोगों के संपर्क में थी। वे भी पीआईओ के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि यह भी एक तरह का युद्ध है, जिसमें वे (पाकिस्तान) प्रभावशाली लोगों की भर्ती करके अपनी कहानी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं।

ज्योति को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया

अधिकारी ने बताया कि 33 साल की ज्योति को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

एसपी सावन ने संवाददाताओं को बताया कि हरियाणा पुलिस, मल्होत्रा ​​से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा, “हम उनके वित्तीय लेन-देन, यात्रा विवरण, वह कहां गई और किससे मिली, इसका विश्लेषण कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में भी है।

अधिकारी ने कहा, ‘हम उसके लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगे। उसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उसने क्या जानकारी साझा की।’अधिकारी ने कहा कि वह प्रायोजित यात्रा पर पाकिस्तान गई थी। (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें

‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा! सरगोधा वाली तस्वीर भी आई सामने

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *