
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली के बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों ने 15,127 गरीब बच्चों का हक खाया है, इन बच्चों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत फ्री एडमिशन दिया जाना था, पर इन स्कूलों ने गरीब बच्चों को हक देने के बजाया घोटाला कर दिया। यह दावा पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन ने इसकी शिकायत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना, एनसीपीसीआर चेयरपर्सन, एनएचआरसी चेयरपर्सन और सीबीएसई चेयरपर्सन से की है और घोटाले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
16 स्कूलों के नाम आए सामने
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने अपने पत्र में लिका कि पिछले 10 सालों में दिल्ली के 16 प्राइवेट स्कूलों ने 15127 EWS बच्चों की सीटों पर उन्हें एडमिशन नहीं दिया। आगे एसोसिशन ने दावा किया कि यह आंकड़ा तो महज 16 है पर ठीक से सरकार ने जांच कराई तो संख्या और भी निकलेगी।
एसोसिएशन ने दावा किया कि रिजर्व सीटों पर गड़बड़ी कर प्राइवेट स्कूल संचालक पैसे कमा रहे हैं, जबकि स्कूलों को सरकारी जमीन इसलिए दी जाती है ताकि वे गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखें और उन्हें एडमिशन दें।
EWS कैटेगरी के बच्चों से पूरी फीस वसूल रहे
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के अनुसार महंगी जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदकर ये प्राइवेट स्कूल अपने लाखों रुपये बचाते हैं और अन्य माध्यमों से भी खूब पैसा कमाते हैं। पत्र में आगे कहा गया कि प्राइवेट स्कूल EWS/DG से संबंधित कोटे की सीटें बेचकर, EWS बच्चों का खर्चा सामान्य पेरेंट्स से वसूलते हैं और EWS बच्चों के नाम पर सरकारी धन भी लूट रहे हैं। इसके अलावा, किताबों और यूनिफॉर्म की बिक्री के अलावा, कई स्कूल को EWS कैटेगरी के बच्चों से पूरी फीस वसूलते हैं।
कौन-कौन से स्कूलों पर लगे आरोप?
- सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार
- ओपीजी वर्ल्ड स्कूल, द्वारका
- श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका
- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सरिता विहार
- लेंसर्स कॉन्वेंट स्कूल, प्रशांत विहार
- सचदेवा पब्लिक स्कूल, रोहिणी
- सेंट जॉर्ज स्कूल ,अलकनंदा
- वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10 द्वारका
- अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन
- आदर्श शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार
- महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, अशोक विहार
- महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, पीतमपुरा
- महाराजा अग्रसेन आदर्श विद्यालय, पीतमपुरा
- मैक्स फोर्ट स्कूल, पीतमपुरा
- न्यू ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल, विवेक विहार दिल्ली
- नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, आईपी एक्सटेंशन